scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव 2024: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, मथुरा से बदला प्रत्याशी

बहुजन समाज पार्टी ने मथुरा लोकसभा सीट से सुरेश सिंह को मैदान में उतारा है. इससे पहले यहां से कमल कांत उपमन्यु को टिकट दिया गया था. सुरेश सिंह का मुकाबला मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अभिनेत्री हेमा मालिनी से होगा.

Advertisement
X
मायावती (फाइल फोटो)
मायावती (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 12 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की. पार्टी ने मथुरा सीट से उम्मीदवार बदल दिया है. बसपा की तीसरी लिस्ट में लखनऊ, गाजियाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव समेत कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. 

Advertisement

मथुरा से उम्मीदवार बदला

पार्टी ने मथुरा लोकसभा सीट से सुरेश सिंह को मैदान में उतारा है. इससे पहले यहां से कमल कांत उपमन्यु को टिकट दिया गया था. सुरेश सिंह का मुकाबला मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अभिनेत्री हेमा मालिनी से होगा. इससे पहले बीएसपी ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जिसमें पार्टी प्रमुख मायावती के अलावा उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद और वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा का नाम शामिल है.

बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश में लगभग 50 प्रमुख जिलों में रैली के जरिए प्रचार करेंगी. बताया जा रहा है कि मायावती सबसे पहले बिजनौर जिले की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव प्रचार कर सकती हैं क्योंकि उनका राजनीतिक सफर यहीं से शुरू हुआ था और पहला चुनाव वह यहीं से लड़ी थीं.

Advertisement

बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 40 नाम हैं. पार्टी ने पहले चरण की सभी सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए प्रचारकों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल समेत कई अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं के नाम शामिल हैं.

सात चरणों में होंगे चुनाव
 
चुनाव आयोग के मुताबिक, देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को मतगणना होगी यानी नतीजे आएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का, 7 मई को  तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवां, आखिरी चरण का मतदान होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement