लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को हुए मतदान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें अंतिम सातवें चरण में टिक गईं हैं. अब भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में प्रचार करेंगे तो वहीं, कांग्रेस इंडिया ब्लॉक के दलों के साथ मिलकर अंतिम चरण के लिए प्रचार करेगी.
सातवें और अंतिम चरण के प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी 26 मई रविवार को यूपी के मिर्जापुर, घोसी और गोरखपुर के बांसगांव में चुनाव जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम 28 मई को दोपहर 12.15 बजे झारखंड के दुमका, 2.30 बजे बरसात, चार बजे जादवपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम छह बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद पीएम कोलकाता उत्तर में रोड शो करेंगे और शाम सात बजे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इस दिन रात को वह कोलकाता राजभवन में ही रुकेंगे.
29 मई को पीएम सुबह 11 बजे मथुरापुर, दोपहर एक बजे मयूरभंज, दोपहर ढाई बजे बालासोर और शाम साढ़े चार बजे केंद्रपाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बिहार में रैली करेंगे अतिम शाह और जेपी नड्डा
प्रधानमंत्री के इतर बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शुमार पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को बिहार के जहानाबाद, शाहपुर-आरा और नालंदा में चुनावी रैलियों को संबोधित कर भाजपा के समर्थन में प्रचार करेंगे. जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह बिहार के औरंगाबाद और कैमूर में रैली करेंगे. साथ ही गृह मंत्री पंजाब के लुधियाना में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज हिमाचल प्रदेश के ऊना और नाहन में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
वाराणसी में प्रियंका और डिंपल ने किया रोड शो
शनिवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव ने वाराणसी में दुर्गा मंदिर से रविदास मंदिर तक रोड शो कर इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में प्रचार किया और वोट मांगे.
छठे चरण में 58 सीटों पर हुआ मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 6 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान सहित उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग हुई. आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. अब आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और फिर 4 जून को नतीजे आएंगे.