प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए INDIA गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पाकिस्तान को कांग्रेस की 'बी' टीम करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है. मुंबई में 26/11 का जो आतंकी हमला वो पाकिस्तान ने करवाया था या नहीं करवाया था? हमारे जवानों को किसने शहीद किया था. हमारे निर्दोष लोगों की हत्याएं किसने की थी? पूरी दुनिया को ये सच मालूम है. देश की अदालतें भी ये फैसला दे चुकी हैं और पाकिस्तान खुद भी ये स्वीकार कर चुका है. लेकिन कांग्रेस पार्टी आतंकियों को बेकसूर होने का सर्टिफिकेट जारी कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता का बयान तो बहुत खतरनाक है. ये कांग्रेसी मिलकर अब आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं. कांग्रेस के समय विदेश राज्य मंत्री रहे और परिवार के करीबी ने भी कसाब को निर्दोष बता दिया है. ये मुंबई हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों का अपमान है. ये मुंबई हमले में सभी आतंकियों को मार गिराने वाले सभी सुरक्षाबलों का अपमान है. ये शहीदों का अपमान है. देश को किस तरफ ले जाना चाहती है कांग्रेस?
संतुष्टि और तुष्टीकरण के बीच अंतर बताते हुए, पीएम मोदी ने कांग्रेस-INDIA गठबंधन की वोट-बैंक राजनीति के खिलाफ विकास पर भाजपा-एनडीए के फोकस को रेखांकित किया. पीएम मोदी ने संविधान को बदलने के उनके प्रयास के खिलाफ चेतावनी देते हुए, केवल मुसलमानों को आरक्षण देने के कांग्रेस-INDIA गठबंधन के प्रस्ताव की निंदा की. उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन अपने वोट बैंक को खुश करने में व्यस्त है, कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग को दर्शाता है. जब गरीबों के मुद्दों की बात आती है, तो कांग्रेस शुतुरमुर्ग की तरह रेत में अपना सिर छिपा लेती है.
उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि 4 जून INDI गठबंधन की "एक्सपायरी डेट" है.