लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें में 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर चुनाव होगा. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, बलिया और चंदैली लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे तो वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों के साथ मिलकर बिहार में प्रचार करेंगे.
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए बीजेपी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में डेरा डालेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार शाम को ही वाराणसी पहुंच गए हैं तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर को वाराणसी पहुंचेंगे. 28 मई से 1 जून तक पीएम के भी वाराणसी में रहने की संभावनाएं हैं. साथ ही पीएम पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी के कई लोकसभा क्षेत्रों में भी रैलियां करेंगे.
वाराणसी में जेपी नड्डा
जेपी नड्डा के सोमवार को वाराणसी में पांच सार्वजनिक कार्यक्रम हैं. पहले वह सुबह करीब साढ़े दस बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद करीब 11 बजे काशी विश्वनाथ धाम मंदिर पहुंचेंगे और फिर साढ़े 11 बजे मारवाड़ी समाज भवन लक्सा में मीटिंग करेंगे. इसके बाद वह शाम पांच बजे गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल सभागार में बुनकर कारीगर महासम्मेलन में भाग लेंगे. और अंत में सरोज पैलेस में मतदाताओं से बात करेंगे.
कुशीनगर में सभा करेंगे अमित शाह
बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को कुशीनगर, बलिया और चंदौली में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर वोट मांगेंगे. अमित शाह दोपहर करीब सवा 12 बजे कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर पौने दो बजे बलिया में सभा करेंगे. इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे चंदौली लोकसभा क्षेत्र के गोसाईपुर में रैली को संबोधित करेंगे.
बिहार में राहुल गांधी करेंगे जनसभा
सातवें चरण में जहां बीजेपी के कई कद्दावर नेता यूपी में डेरा डालेंगे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में एक के बाद एक तीन जनसभा करेंगे. राहुल दोपहर 12 बजे बख्तियारपुर में रैली करेंगे, रैली के बाद पटना साहिब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद डेढ़ बजे दरियापुर में सार्वजनिक सभा करेंगे. और अंत में जगदीशपुर में रैली कर वोट मांगेंगे. इसके बाद वह आरा में प्रेस वार्ता भी करेंगे. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगी.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को गाजीपुर में प्रचार करने पहुंचेंगे. वह सपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
बता दें कि सातवें चरण में 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 1 सीट पर वोटिंग होगी. इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं.