scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लखनऊ में SP, BSP और कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 मई 2024, 6:42 AM IST

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. अब लोगों की नजर चौथे चरण के मतदान पर है.

बीजेपी (सांकेतिक तस्वीर) बीजेपी (सांकेतिक तस्वीर)

लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देशभर में तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं. अब लोगों की नजरें चौथे चरण की वोटिंग पर है. 13 मई को चौथे चरण के तहत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. चौथे चरण की वोटिंग से पहले अब सियासी दलों ने अपना प्रचार-प्रसार इन 96 सीटों पर तेज कर दिया है. बता दें कि इससे पहले तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है.

चौथे चरण में इन 10 राज्यों में वोटिंग

1. आंध्र प्रदेश
2. बिहार
3. जम्मू एवं कश्मीर
4. झारखंड
5. मध्य प्रदेश
6. महाराष्ट्र
7. ओडिशा
8. तेलंगाना
9. उत्तर प्रदेश
10. पश्चिम बंगाल

10:11 PM (9 महीने पहले)

रविवार को पटना में पहली बार रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को पहली बार पटना में रोड शो करेंगे. रोड शो को लेकर पटना में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री कल शाम डाक बंगला चौराहे से रोड शो की शुरुआत करेंगे. पटना के एग्जीबिशन रोड, कदम कुआं, ठाकुरबारी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के पास रोड शो खत्म होगा. यह रोड शो करीब ढाई किमी लंबा होगा.

10:10 PM (9 महीने पहले)

4 जून को बनेगी 'इंडिया' गठबंधन की सरकार, दिल्ली को देंगे राज्य का दर्जा, बनाएंगे अपना LG: अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Yogesh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, '4 जून को 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनेगी. हम दिल्ली को राज्य का दर्जा देंगे और हम अपना एलजी बनाएंगे. भगवान ने मुझे 21 दिन दिए हैं. मैं 24 घंटे काम करूंगा, देश भर में यात्रा करूंगा.'

7:53 PM (9 महीने पहले)

तीसरी बार पीएम बनकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Posted by :- Yogesh

 

6:51 PM (9 महीने पहले)

चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है कांग्रेस, PM भी लें हिस्सा: राहुल गांधी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी. कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है. देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है.'

Advertisement
5:11 PM (9 महीने पहले)

मोदी जी हमारे नेता हैं और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

Posted by :- Yogesh

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा, 'केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गए हैं. देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है. पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ मोदी जी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है. अब मोदी जी के उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ़ रहे हैं.'

उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. जनता जानती है मोदी जी का कण-कण और क्षण-क्षण भारत माता की सेवा के लिए समर्पित है. मोदी जी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' की परिकल्पना साकार हो रही है और अपने अगले 5 वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी देश को नए शिखर पर ले जाएंगे. विपक्ष खुश न हों, कोई मुगालता ना पाले. मोदी जी हमारे नेता हैं और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे. INDI गठबंधन और बेल पर जेल से बाहर आया नेता भी जानता है कि 'आएगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी ही, भारत को मजबूत बनाएगा तो मोदी ही.'

3:54 PM (9 महीने पहले)

'मोदी जी टर्म पूरा करेंगे और देश का नेतृत्व करते रहेंगे', तेलंगाना में बोले अमित शाह

Posted by :- Yogesh

तेलंगाना में प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल और इंडी एलायंस को कह देता हूं कि मोदी जी के 75 साल के होने की आपको खुश होने की जरूरत नहीं. बीजेपी के संविधान में यह कहीं नहीं लिखा है. पीएम मोदी अपना टर्म पूरा करेंगे और देश का नेतृत्व करते रहेंगे.'

3:39 PM (9 महीने पहले)

तेलंगाना में 40 सीटें जीतेगी बीजेपी: गृह मंत्री अमित शाह की प्रेस कान्फ्रेंस

Posted by :- Yogesh

गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कहा कि चौथा चरण एनडीए के लिए अच्छा है. बीजेपी को चौथे चरण में अच्छी खासी बढ़त मिलेगी. 4 जून को परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि तेंलागना में बीजेपी 10 से जादा सीटें जीतकर आएगी.

2:26 PM (9 महीने पहले)

'भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाला, नैतिकता की बातें कर रहा है...', केजरीवाल पर मनोज तिवारी का निशाना

Posted by :- Sakib

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाला कोर्ट की रहम पर बाहर आया है. अब वो नैतिकता की बातें कर रहा है, ये शोभा नहीं देता. उन्होंने आगे कहा कि अपने पाप को ढकने के लिए दूसरों पर कीचड़ उछाल रहा है, जमानत पर है और गंभीर आरोपी  हैं. अपनी कमियां छिपाने के लिए भ्रम फैलाना चाह रहा है. इसके अलावा आगे उन्होंने केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि ये बताओ कि पानी कब आएगा? टैंकर नहीं पाइप से पानी कब आएगा? गलियों में नालियां कब साफ होंगी? टूटी सड़के कब बनेगी? 

1:43 PM (9 महीने पहले)

Bihar: 'नरेंद्र मोदी के लिए सरकार बनाना बेहद मुश्किल है'- कांग्रेस

Posted by :- Sakib

बिहार के पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं कल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में प्रचार कर रहा था. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि नरेंद्र मोदी के लिए सरकार बनाना बेहद मुश्किल है. एक तरफ मेरी पब्लिक मीटिंग थी और दूसरी तरफ तेलंगाना में उनकी पब्लिक मीटिंग थी, उन्हें देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि जिस घमंड और गर्व के साथ उन्होंने बात की थी, वह गायब हैं.

Advertisement
1:25 PM (9 महीने पहले)

'अगर देश हिंदू होगा, तो बहुत समस्या समाधान खुद हो जाएगा...', बोले हिमंत बिस्वा सरमा

Posted by :- Sakib

बिहार के बेगूसराय पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "धर्म और संप्रदाय का मुद्दा हमारे देश में हमेशा रहा है. हमारे देश का विभाजन भी धर्म के आधार पर हुआ था. जब सनातन हो जाएगा तो बेरोजगारी भी अपने आप रास्ता ले लेगी. आज किस की कौम की आबादी बढ़ रही है? 45 फीसदी आबादी किसकी बढ़ी है? हिंदू का तो नहीं बढ़ा है. अगर देश हिंदू हो जाता है तो देश की बहुत सी समस्या का अपने आप समाधान हो जाएगा. हम तो 3 शादियां नहीं करते हैं. आप देश हिंदू बना दो देश की बहुत सी समस्या हिंदू ही हल कर लेगा."

12:40 PM (9 महीने पहले)

बिहार में कांग्रेस को झटका, प्रवक्ता बिनोद शर्मा ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Posted by :- Sakib

बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी प्रवक्ता बिनोद शर्मा ने छोड़ा पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर बिनोद शर्मा का कहना है, ''मुझे भारी मन से पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा. मैंने सोचा था कि पार्टी में कुछ सुधार हुआ होगा, लेकिन कांग्रेस जंगल राज की ओर बढ़ रही है.'' 

Bihar congress spokesperson Binod Sharma
11:30 AM (9 महीने पहले)

Uttar Pradesh: लखनऊ में SP, BSP और कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी, बीएसपी से और कांग्रेस के कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. समाजवादी पार्टी के सचिव प्रदीप सिंह बब्बू, कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर, समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री मतेश सोनकर, विधान परिषद के पूर्व सदस्य संजय कुमार मिश्रा, चंद्रप्रकाश वर्मा, खुशबू जायसवाल और बीएसपी नेता प्रभु दयाल निषाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. 

11:09 AM (9 महीने पहले)

PM Modi Rally: 'लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी', ओडिशा के कंधमाल में बोले PM मोदी

Posted by :- Sakib

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी अपने सारे पुराने रिकॉर्ड्स तोड़कर ज्यादा से ज्यादा सांसद के साथ आने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि मैं ओडिशा के लोगों का ऋणी हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके प्यार और आशीर्वाद का ये कर्ज, ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके, देश की सेवा करके चुकाऊंगा. साथ-साथ ओडिशा को देश में एक विकसित राज्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करके चुकाऊंगा.

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि 26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और हमनें ये दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों को आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है.
 

10:56 AM (9 महीने पहले)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे अरविंद केजरीवाल के आवास

Posted by :- Sakib

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं. इसके बाद केजरीवाल के साथ वो हनुमान मंदिर जाएंगे. सीएम केजरीवाल आज दिल्ली के कनॉट प्लेस (CP) स्थित हनुमान मंदिर भी जाएंगे. यह मंदिर सीएम केजरीवाल के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी के कई अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.

Advertisement
9:56 AM (9 महीने पहले)

जम्मू-कश्मीर: चुनाव बहिष्कार से जुड़े पोस्टर के साथ 2 गिरफ्तार

Posted by :- Sakib

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर और अन्य संबंधित सामग्री के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह दक्षिण कश्मीर में उनके सामने आया पहला ऐसा मामला है, जहां अब तक कोई बड़ी चुनाव विरोधी साजिश नहीं देखी गई है, जो पिछले चुनावों के दौरान एक बड़ी चुनौती थी. यूएपीए सहित संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू हो गई है.

8:31 AM (9 महीने पहले)

'गांधी परिवार का एहसानमंद हूं...', बोले अमेठी से कांग्रेस कैंडिडेट केएल शर्मा

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरीलाल शर्मा ने कहा कि आप सब जानते है कि मैं 41 साल से आप सबके बीच काम कर रहा हूं और में गांधी परिवार एहसानमंद हूं कि इन्होंने मुझ जैसे वर्कर को चुना.

8:28 AM (9 महीने पहले)

बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक का दावा- 'कन्नौज में बाहरी लोगों को लाया जा रहा'

Posted by :- Sakib

कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार ने दावा किया है कि यहां के मुस्लिम इलाकों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि वहां पर कुछ ऐसे संदिग्धों को देखा गया है, जिनको कभी लोगों ने पहले नहीं देखा था. वह वोट डालने के नाम पर आ रहे हैं. गरीब मुसलमानों को दहशत में लाने के लिए इस तरह के लोग बाहर से बुलाए गए हैं. जो लोग बाहर आ रहे हैं, वो मदरसों में घुस गए हैं. ऐसे लोगों की जांच होनी चाहिए. कहीं यह किसी स्लीपर सेल के तो लोग नहीं है? जितने भी मुस्लिम बाहुल्य इलाके हैं, जहां से बाहरी लोग आए हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए.

8:08 AM (9 महीने पहले)

गुजरात: अहमदाबाद की दाहोद लोकसभा सीट के 1 बूथ पर आज फिर से हो रहा मतदान

Posted by :- Sakib

गुजरात के अहमदाबाद में दाहोद लोकसभा सीट के लिए आज एक बूथ पर फिर से मतदान हो रहा है. महीसागर जिले के संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र के परथम पुर गांव के बूथ नंबर 220 पर चुनाव आयोग के आदेश के बाद वोटिंग हो रही है. मौके पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा लगा रखी है. पिछले दिनों मतदान के दौरान बूथ से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद यहां पार होने वाला मतदान रद्द कर दिया गया था. बीजेपी नेता रमेश भाभोर के बेटे विजय भाभोर ने ईवीएम के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके बाद कांग्रेस के उम्मीदवार प्रभाबेन तावीयाड ने फिर से मतदान करवाने की मांग की थी.

(इनपुट- ब्रिजेश दोशी)
 

8:08 AM (9 महीने पहले)

बिहार: समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा 

Posted by :- Sakib

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज यानी 11 मई को समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर की चुनावी जनसभाओं में हिस्सा लेंगे. 
 

Advertisement
8:05 AM (9 महीने पहले)

पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों में CM भगवंत मान का रोडशो

Posted by :- Sakib

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान AAP उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए आज, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे.
 

8:04 AM (9 महीने पहले)

ओडिशा के कंधमाल, बलांगीर और बारगढ़ में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे PM मोदी 

Posted by :- Sakib

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज ओडिशा में तीन चुनावी जनसभाओं में शामिल होंगे. वो सुबह 9.30 बजे कंधमाल, 11.30 बजे बोलांगीर और दोपहर 1 बजे बरगढ़ में जनसभा संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने 6 मई को भी ओडिशा के बहरामपुर और नवरंगपुर में रैलियां की थीं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी, आज झारखंड के चतरा भी जा सकते हैं.

8:04 AM (9 महीने पहले)

UP: 'अखिलेश यादव चुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे', बोले डिप्टी CM केशव प्रसाद

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कन्नौज से बीजेपी ऐतिहासिक अंतर से जीतेगी हो सकता है अखिलेश यादव की जमानत भी ना बचे. कन्नौज भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है, समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी.

Advertisement
Advertisement