लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देशभर में तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं. अब लोगों की नजरें चौथे चरण की वोटिंग पर है. 13 मई को चौथे चरण के तहत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. चौथे चरण की वोटिंग से पहले अब सियासी दलों ने अपना प्रचार-प्रसार इन 96 सीटों पर तेज कर दिया है. बता दें कि इससे पहले तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है.
चौथे चरण में इन 10 राज्यों में वोटिंग
1. आंध्र प्रदेश
2. बिहार
3. जम्मू एवं कश्मीर
4. झारखंड
5. मध्य प्रदेश
6. महाराष्ट्र
7. ओडिशा
8. तेलंगाना
9. उत्तर प्रदेश
10. पश्चिम बंगाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को पहली बार पटना में रोड शो करेंगे. रोड शो को लेकर पटना में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री कल शाम डाक बंगला चौराहे से रोड शो की शुरुआत करेंगे. पटना के एग्जीबिशन रोड, कदम कुआं, ठाकुरबारी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के पास रोड शो खत्म होगा. यह रोड शो करीब ढाई किमी लंबा होगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, '4 जून को 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनेगी. हम दिल्ली को राज्य का दर्जा देंगे और हम अपना एलजी बनाएंगे. भगवान ने मुझे 21 दिन दिए हैं. मैं 24 घंटे काम करूंगा, देश भर में यात्रा करूंगा.'
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी. कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है. देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है.'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा, 'केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गए हैं. देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है. पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ मोदी जी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है. अब मोदी जी के उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ़ रहे हैं.'
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. जनता जानती है मोदी जी का कण-कण और क्षण-क्षण भारत माता की सेवा के लिए समर्पित है. मोदी जी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' की परिकल्पना साकार हो रही है और अपने अगले 5 वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी देश को नए शिखर पर ले जाएंगे. विपक्ष खुश न हों, कोई मुगालता ना पाले. मोदी जी हमारे नेता हैं और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे. INDI गठबंधन और बेल पर जेल से बाहर आया नेता भी जानता है कि 'आएगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी ही, भारत को मजबूत बनाएगा तो मोदी ही.'
तेलंगाना में प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल और इंडी एलायंस को कह देता हूं कि मोदी जी के 75 साल के होने की आपको खुश होने की जरूरत नहीं. बीजेपी के संविधान में यह कहीं नहीं लिखा है. पीएम मोदी अपना टर्म पूरा करेंगे और देश का नेतृत्व करते रहेंगे.'
गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कहा कि चौथा चरण एनडीए के लिए अच्छा है. बीजेपी को चौथे चरण में अच्छी खासी बढ़त मिलेगी. 4 जून को परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि तेंलागना में बीजेपी 10 से जादा सीटें जीतकर आएगी.
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाला कोर्ट की रहम पर बाहर आया है. अब वो नैतिकता की बातें कर रहा है, ये शोभा नहीं देता. उन्होंने आगे कहा कि अपने पाप को ढकने के लिए दूसरों पर कीचड़ उछाल रहा है, जमानत पर है और गंभीर आरोपी हैं. अपनी कमियां छिपाने के लिए भ्रम फैलाना चाह रहा है. इसके अलावा आगे उन्होंने केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि ये बताओ कि पानी कब आएगा? टैंकर नहीं पाइप से पानी कब आएगा? गलियों में नालियां कब साफ होंगी? टूटी सड़के कब बनेगी?
बिहार के पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं कल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में प्रचार कर रहा था. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि नरेंद्र मोदी के लिए सरकार बनाना बेहद मुश्किल है. एक तरफ मेरी पब्लिक मीटिंग थी और दूसरी तरफ तेलंगाना में उनकी पब्लिक मीटिंग थी, उन्हें देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि जिस घमंड और गर्व के साथ उन्होंने बात की थी, वह गायब हैं.
बिहार के बेगूसराय पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "धर्म और संप्रदाय का मुद्दा हमारे देश में हमेशा रहा है. हमारे देश का विभाजन भी धर्म के आधार पर हुआ था. जब सनातन हो जाएगा तो बेरोजगारी भी अपने आप रास्ता ले लेगी. आज किस की कौम की आबादी बढ़ रही है? 45 फीसदी आबादी किसकी बढ़ी है? हिंदू का तो नहीं बढ़ा है. अगर देश हिंदू हो जाता है तो देश की बहुत सी समस्या का अपने आप समाधान हो जाएगा. हम तो 3 शादियां नहीं करते हैं. आप देश हिंदू बना दो देश की बहुत सी समस्या हिंदू ही हल कर लेगा."
बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी प्रवक्ता बिनोद शर्मा ने छोड़ा पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर बिनोद शर्मा का कहना है, ''मुझे भारी मन से पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा. मैंने सोचा था कि पार्टी में कुछ सुधार हुआ होगा, लेकिन कांग्रेस जंगल राज की ओर बढ़ रही है.''
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी, बीएसपी से और कांग्रेस के कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. समाजवादी पार्टी के सचिव प्रदीप सिंह बब्बू, कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर, समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री मतेश सोनकर, विधान परिषद के पूर्व सदस्य संजय कुमार मिश्रा, चंद्रप्रकाश वर्मा, खुशबू जायसवाल और बीएसपी नेता प्रभु दयाल निषाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी अपने सारे पुराने रिकॉर्ड्स तोड़कर ज्यादा से ज्यादा सांसद के साथ आने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि मैं ओडिशा के लोगों का ऋणी हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके प्यार और आशीर्वाद का ये कर्ज, ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके, देश की सेवा करके चुकाऊंगा. साथ-साथ ओडिशा को देश में एक विकसित राज्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करके चुकाऊंगा.
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि 26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और हमनें ये दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों को आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं. इसके बाद केजरीवाल के साथ वो हनुमान मंदिर जाएंगे. सीएम केजरीवाल आज दिल्ली के कनॉट प्लेस (CP) स्थित हनुमान मंदिर भी जाएंगे. यह मंदिर सीएम केजरीवाल के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी के कई अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर और अन्य संबंधित सामग्री के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह दक्षिण कश्मीर में उनके सामने आया पहला ऐसा मामला है, जहां अब तक कोई बड़ी चुनाव विरोधी साजिश नहीं देखी गई है, जो पिछले चुनावों के दौरान एक बड़ी चुनौती थी. यूएपीए सहित संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू हो गई है.
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरीलाल शर्मा ने कहा कि आप सब जानते है कि मैं 41 साल से आप सबके बीच काम कर रहा हूं और में गांधी परिवार एहसानमंद हूं कि इन्होंने मुझ जैसे वर्कर को चुना.
कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार ने दावा किया है कि यहां के मुस्लिम इलाकों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि वहां पर कुछ ऐसे संदिग्धों को देखा गया है, जिनको कभी लोगों ने पहले नहीं देखा था. वह वोट डालने के नाम पर आ रहे हैं. गरीब मुसलमानों को दहशत में लाने के लिए इस तरह के लोग बाहर से बुलाए गए हैं. जो लोग बाहर आ रहे हैं, वो मदरसों में घुस गए हैं. ऐसे लोगों की जांच होनी चाहिए. कहीं यह किसी स्लीपर सेल के तो लोग नहीं है? जितने भी मुस्लिम बाहुल्य इलाके हैं, जहां से बाहरी लोग आए हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए.
गुजरात के अहमदाबाद में दाहोद लोकसभा सीट के लिए आज एक बूथ पर फिर से मतदान हो रहा है. महीसागर जिले के संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र के परथम पुर गांव के बूथ नंबर 220 पर चुनाव आयोग के आदेश के बाद वोटिंग हो रही है. मौके पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा लगा रखी है. पिछले दिनों मतदान के दौरान बूथ से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद यहां पार होने वाला मतदान रद्द कर दिया गया था. बीजेपी नेता रमेश भाभोर के बेटे विजय भाभोर ने ईवीएम के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके बाद कांग्रेस के उम्मीदवार प्रभाबेन तावीयाड ने फिर से मतदान करवाने की मांग की थी.
(इनपुट- ब्रिजेश दोशी)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज यानी 11 मई को समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर की चुनावी जनसभाओं में हिस्सा लेंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान AAP उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए आज, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज ओडिशा में तीन चुनावी जनसभाओं में शामिल होंगे. वो सुबह 9.30 बजे कंधमाल, 11.30 बजे बोलांगीर और दोपहर 1 बजे बरगढ़ में जनसभा संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने 6 मई को भी ओडिशा के बहरामपुर और नवरंगपुर में रैलियां की थीं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी, आज झारखंड के चतरा भी जा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कन्नौज से बीजेपी ऐतिहासिक अंतर से जीतेगी हो सकता है अखिलेश यादव की जमानत भी ना बचे. कन्नौज भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है, समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी.