scorecardresearch
 

हॉट सीट : पूर्णिया से पप्पू यादव मार सकते हैं बाजी, जानें क्या कहता है Exit Poll

बिहार के हॉट सीटों में एक पूर्णिया से इस बार चुनाव मैदान में निर्दलीय खड़े पप्पू यादव के पक्ष में माहौल होने की बात India Today Axis My India के एग्जिट पोल में कही जा रही है. पप्पू को NDA और INDIA दोनों पर भारी बताया जा रहा है. साथ ही पप्पू यादव की टक्कर जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा से दिखाई जा रही है. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को तीसरे नंबर पर दिखाया जा रहा है.

Advertisement
X
पप्पू यादव और संतोष कुशवाहा
पप्पू यादव और संतोष कुशवाहा

Exit Poll 2024: बिहार का पूर्णिया लोकसभा सीट इस बार शुरू से सुर्खियों में रहा है. इसका कारण पप्पू यादव हैं. एग्जिट पोल में भी पप्पू के पक्ष में हवा बहने की बात कही गई. अनुमान है कि वे इस बार बाजी मार सकते हैं. पप्पू यादव शुरू से ही चर्चा में रहे हैं. चाहे वह अपनी पार्टी को खत्म कर कांग्रेस में चले जाने का फैसला हो या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का.

Advertisement

एग्जिट पोल में कहा जा रहा है कि जिस पार्टी से टिकट लेने के लिए पप्पू यादव ने इतना बवाल खड़ा किया. उस आरजेडी की प्रत्याशी से उनका टक्कर भी नहीं है. पूर्णिया में पप्पू यादव का मुकाबला जेडीयू के संतोष कुशवाहा से बताया जा रहा है. इसमें भी पूर्णिया में पप्पू यादव के फेवर में महौल बताया जा रहा है.

शुरू से सुर्खियों में रहे पप्पू यादव
पप्पू यादव से जुड़ा हर एक घटनाक्रम इस चुनाव में काफी नाटकीय और सस्पेंस से भरा रहा. कई मौकों पर ऐसा लगा कि इंडिया ब्लॉक से पप्पू ही पूर्णिया के प्रत्याशी होंगे. अंत-अंत तक सस्पेंस बरकार रहा. आखिर में जब आरजेडी ने बीमा भारती के नाम पर मुहर लगाई, तो पप्पू यादव की गुस्सा भी सामने आया और उन्होंने आरजेडी, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर आरोपों की झड़ी लगा दी. यहां तक की उन्होंने उनकी पार्टी को खत्म कर देने और राजनीतिक करियर खत्म कर देने तक का आरोप लगाया. 

Advertisement

लालू परिवार पर पार्टी खत्म करने का लगाया आरोप
नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने  लालू परिवार पर भी जमकर हमला बोला था. पप्पू यादव ने कहा था कि,14 दिन तक उन्हें अपमानित किया गया. उनकी पार्टी खत्म की गई, इतनी नफरत क्यों? क्या किया था मैंने ? मैंने कहा था लालू को हम आपके बेटे को सीएम बनाएंगे, साथ में लड़ेंगे.' ये कहते हुए पप्पू यादव भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू बहने लगे.

पांच बार सांसद रह चुके हैं पप्पू 
पप्पू यादव बिहार के कद्दावर राजनीतिक शख्सियतों में एक हैं. अपने अब तक के सियासी सफर में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पांच बार सांसद रहे हैं. पहली बाह वह 1991 में सांसद बनें. उसके बाद 1996, 1999 और 2014 में जीतकर संसद पहुंचे. 2015 में वह बेस्ट परफर्मिंग एमपी भी बनें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement