Loksabha Election 2024: एमपी की खजुराहो लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को दी.यहां से समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया था. आज समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव का टिकट काटकर मीरा दीपक को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
खजुराहो से पिछली बार बीजेपी के उम्मीदवार वीडी शर्मा ने जीत हासिल की थी. 2019 में उस समय सपा ने वीर सिंह पटेल को उतारा था. इस बार पहले मनोज यादव को खजुराहो से टिकट दिया गया. अब दो दिन बाद ही बड़ा फेरबदल करते हुए मीरा दीपक को प्रत्याशी घोषित किया गया है. मीरा दीपक भी प्रदेश में दबदबा रखने वाले सियासी परिवार से आती है.
पूर्व विधायक रह चुकी हैं मीरा दीपक
मीरा दीपक विधायक रह चुकी हैं. उनके पति दीप नारायण सिंह यादव प्रदेश के कद्दावर नेताओं में एक माने जाते हैं. वह खुद भी दो बार विधायक रह चुके हैं. मीरा दीपक का बीजेपी के वीडी शर्मा से सामना होगा. वीडी शर्मा ने 2019 में भारी मतों से जीत हासिल की थी. मीरा दीपक के लिए 2024 की राह आसान नहीं होगी.
विधानसभा चुनाव में भी कटा था मनोज यादव का टिकट
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी मनोज यादव को छतरपुर ज़िले की बिजावर सीट से उम्मीदवार बनाया था. उस वक्त भी बाद में उनका टिकट काट दिया गया था और बिजावर से सपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा था. इससे पहले मनोज यादव ने 2014 में विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.