लखनऊ की लोकसभा सीट से जहां एक तरफ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और समाजवादी पार्टी से रविदास मेहरोत्रा मैदान में है वहीं दूसरी तरफ लखनऊ लोकसभा सीट से एक और पार्टी अपने विचित्र नाम और घोषणा पत्र के साथ चुनाव लड़ रही है. पार्टी का नाम है मर्द पार्टी (MARD) यानी मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल. जिसका स्लोगन है पुरुष परिवार के सम्मान में, उतरे है मर्द मैदान में.
लोकसभा चुनाव के बीच इन दिनों लखनऊ में इस अजीब नाम वाली मर्द पार्टी और इसके नेता की काफी चर्चा हो रही है. इस पार्टी के कर्ताधर्ता ने बकायदा अपना एक घोषणा पत्र भी जारी किया है. इनके घोषणा पत्र के अनुसार MARD यानी Mera Adhikar Rashtriya Dal चाहती है कि महिलाओं की तरह पुरुषों के लिए मैन हेल्प लाइन बने, दहेज अधिनियम, छेड़खानी, दुष्कर्म जैसे मामलों में पुरुषों का शोषण हो रहा है उनमें बदलाव किया जाए.
'बेटों के सम्मान में उतरे हैं मैदान में'
बता दें कि लखनऊ लोकसभा सीट से मर्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मोहन राजनाथ सिंह और रविदास मेहरोत्रा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. कपिल मोहन ने बातचीत में साफ-साफ कहा कि चुनाव जीतना उनका उद्देश्य नहीं है. उनका उद्देश्य समाज में महिला सशक्तीकरण के नाम पर पुरुषों के साथ हो रहे अत्याचार और पुलिस थाना कचहरी की आड़ में बिखर रहे परिवारों के लिए एक नई आवाज उठाना है. चुनाव में इनका स्लोगन है- 'बेटों के सम्मान में उतरे हैं मैदान में'.
पुरुषों के हक में आवाज उठाना है इनका एजेंडा
मर्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लखनऊ से लोकसभा प्रत्याशी कपिल मोहन ने बताया कि हमारी पार्टी का एजेंडा नारी सशक्तीकरण के नाम पर पुरुषों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ अवाज उठाना है. भले ही जीते या हारे. उन्होंने अपनी आपबीती और इस मुद्दे को लेकर लड़ाई के बारे में बात की. साथ ही चुनाव लड़ने के उद्देश्य और पार्टी बनाने के फैसले पर जानकारी दी.