Loksabha Election 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात की भावनगर सीट पर AAP उम्मीदवार उमेश मकवाना का प्रचार करने पहुंचे थे. भगवंत मान ने भाषण देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का सच्चा सिपाही हूं. आज उमेश मकवाना नामांकन भी दाखिल करेंगे. आज से गुजरात में क्रांति की शुरुआत होगी. हुकूमत वो करते हैं जिनके दिलों में राज होता है, होने को मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है. आज संविधान और लोकतंत्र कों बचाने की लड़ाई है. केजरीवाल को अंदर कर दोगे, लेकिन उसकी सोच को कैसे रोकोगे.'
आगे पंजाब मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले घर और दुकान साफ होते थे. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में झाडू से अब पूरा हिंदुस्तान साफ होगा. जुमलों की फैक्ट्री चल रही है. ये जो लोग जा रहें हैं शायद इनके खाते में 15 लाख आ गए होंगे. हमारे पंजाब में तो नहीं आए. मशीन में बटन जीतने नंबर पर हो, आना पहले नंबर है. परसो असम गया था, पंजाब में भी क्लीन स्वीप है और दिल्ली की सारी सीट जीत रहें हैं.
केजरीवाल नाम नहीं सोच है: भगवंत मान
भगवंत मान ने कहा कि इन्होंने गलत पंगा ले लिया है. इन्होंने एक व्यक्ति को अंदर करके सोचा पूरी पार्टी कों अंदर कर दिया. अरविंद केजरीवाल एक सोच का नाम है.मेरा यहां आने का मान सम्मान रख लेना. 4 जून को रिजल्ट आए तो पता चलना चाहिए कि भावनगर का रुझान आया है और झाडू आगे चल रहा है. इंडिया गठबंधन से दिल्ली और गुजरात में लड़ रहें हैं. हमें इंडिया बचाना है. देश बचाना है.
केजरीवाल से मुलाकात का जिक्र करते ही रो पड़ें केजरीवाल
आगे भगवंत मान ने कहा कि कल अरविंद केजरीवाल से मिलकर आया. उन्होंने मुझे गुजरात वालों का धन्यवाद करने कहा है. उन्होंने कहा कि आपने 14% वोट दिए तब AAP नेशनल पार्टी बनी. उनसे मिलकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. यार क्या गलत कर दिया उसने, यही न कि अस्पताल, स्कूल अच्छे कर दिए. अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी की तरह ट्रीट कर रहें हैं. गुजरात वालों को कहना कि हम सबको केजरीवाल बनना पड़ेगा.