scorecardresearch
 

Loksabha Election 2024: तेजस्वी यादव ने मीसा भारती के बयान का किया बचाव, बोले- कौन क्या बोला इससे क्या लेना-देना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मीसा भारती के बयान को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच पटना में जब मीसा भारती के भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से उनके बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने टालमटोल रवैया अपनाते हुए उल्टे मीडिया से ही फालतू सवाल न करने की नसीहत दे दी.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

पटना में तेजस्वी यादव ने मीसा भारती के बयान का बचाव करते हुए मीडिया से कहा कि आपलाोग मुद्दे की बात नहीं करते है. फालतू के  सवाल करते रहते हैं. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं तो बिहार के विकास की बात करें, लेकिन इस पर वह बात नहीं करते हैं. कौन क्या बोल रहा है. इससे क्या लेना देना.

Advertisement

आगे तेजस्वी ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो बिहार के लिए क्या करेंगे इस पर बात होनी चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि मीसा भारती ने जो बयान दिया है उसको लेकर चौतरफा हमला हो रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि अमित शाह का विरोध हो रहा है. इस पर आपलोग सवाल नहीं पूछते हैं, जनता मुद्दे की बात सुनना चाहती है और आप लोग फालतू सवाल करते रहते हैं.

पीएम मोदी को लेकर मीसा ने क्या दिया था बयान
बता दें कि आज मीसा भारती ने मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब वो आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. अगर देश की जनता ने कहीं हमें मौका दे दिया और इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के सभी नेता जेल के अंदर होंगे. हम तीस लाख नौकरी दे रहें हैं तो उनको तुष्टिकरण दिखता है. हम किसानों की बात करते हैं तो यह भी तुष्टिकरण दिखता है. 

Advertisement

बीजेपी पर हमेशा हमलावर रहती हैं मीसा और रोहिणी
लालू परिवार पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी हमेशा से हमलावर रही है. इसको लेकर लालू यादव की बेटियां मीसा और रोहिणी आचार्य मीडिया में लगातार बीजेपी के आरोपों को लेकर बयानबाजी करती रहतीं हैं. मीसा भारती पहले भी राम मंदिर, सनातन और परिवारवाद को लेकर बयान देती रही हैं. वहीं रोहिणी आचार्य जो सारण से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. वह भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और हमेशा बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ पोस्ट कर सुर्खियों में रहती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement