पटना में तेजस्वी यादव ने मीसा भारती के बयान का बचाव करते हुए मीडिया से कहा कि आपलाोग मुद्दे की बात नहीं करते है. फालतू के सवाल करते रहते हैं. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं तो बिहार के विकास की बात करें, लेकिन इस पर वह बात नहीं करते हैं. कौन क्या बोल रहा है. इससे क्या लेना देना.
आगे तेजस्वी ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो बिहार के लिए क्या करेंगे इस पर बात होनी चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि मीसा भारती ने जो बयान दिया है उसको लेकर चौतरफा हमला हो रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि अमित शाह का विरोध हो रहा है. इस पर आपलोग सवाल नहीं पूछते हैं, जनता मुद्दे की बात सुनना चाहती है और आप लोग फालतू सवाल करते रहते हैं.
पीएम मोदी को लेकर मीसा ने क्या दिया था बयान
बता दें कि आज मीसा भारती ने मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब वो आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. अगर देश की जनता ने कहीं हमें मौका दे दिया और इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के सभी नेता जेल के अंदर होंगे. हम तीस लाख नौकरी दे रहें हैं तो उनको तुष्टिकरण दिखता है. हम किसानों की बात करते हैं तो यह भी तुष्टिकरण दिखता है.
बीजेपी पर हमेशा हमलावर रहती हैं मीसा और रोहिणी
लालू परिवार पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी हमेशा से हमलावर रही है. इसको लेकर लालू यादव की बेटियां मीसा और रोहिणी आचार्य मीडिया में लगातार बीजेपी के आरोपों को लेकर बयानबाजी करती रहतीं हैं. मीसा भारती पहले भी राम मंदिर, सनातन और परिवारवाद को लेकर बयान देती रही हैं. वहीं रोहिणी आचार्य जो सारण से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. वह भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और हमेशा बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ पोस्ट कर सुर्खियों में रहती हैं.