समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसी चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को डिंपल के सामने उतार सकती है. वहीं जब इसको लेकर अपर्णा से पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब दिया है.
अपर्णा यादव ने आजतक से बात करते हुए कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं परिवार का बहुत सम्मान करती हूं और पार्टी ने मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की है. अपर्णा यादव पार्टी के मूल्यों और उद्देश्यों के साथ है. आज से नहीं शुरुआत से."
मुलायम परिवार की बहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो घोषणा पत्र में वादे किए थे, हमने उन्हें पूरा किया है और हम यह चुनाव इसी पर लड़ रहे हैं. जो भारत का मान वैश्विक मंच पर बढ़ा है, अयोध्या में राम मंदिर बन गया और तीन तलाक खत्म हो गया. ऐसे तमाम मुद्दे नारी शक्ति वंदन अधिनियम का बिल पास हो गया है. ऐतिहासिक कार्यों की वजह से बीजेपी सत्ता में दोबारा आने जा रही है.
रायबरेली से भी चुनाव लड़ सकती हैं अपर्णा
वहीं अपर्णा से जब पूछा गया कि अगर रायबरेली से प्रियंका गांधी के खिलाफ आपको मौका मिलता है तो उन्होंने कहा कि अपर्णा को जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वह मैं पूरी क्षमता के साथ करूंगी. जहां तक बात अमेठी, राहुल गांधी और प्रियंका की है तो कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है और किसी प्रकार का कुछ नहीं बचा है. लोग जान चुके हैं कि इनकी मानसिकता जन विरोधी है. कांग्रेसियों को ना स्टैटिसटिक्स पता है ना कुछ पता है. यह चंद दिनों के लिए आते हैं और अच्छी-अच्छी बातें करके चले जाते हैं.
राहुल गांधी विदेश में छुट्टियां बिताते हैं: बीजेपी नेता
राहुल गांधी पर हमला बोलेते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि वो विदेश में कितनी छुट्टियां बिताते हैं आप पता कर लीजिए. देश को पता हैं सारी चीजें. क्यों अमेठी से पिछली हार गए थे क्यों वायनाड जाना पड़ा. भारत जोड़ो यात्रा में किस तरह की बातें राहुल गांधी ने की हैं उनके जो सीनियर नेता हैं वह कैसे महिला विरोधी गंदे अपशब्द महिलाओं के लिए बोलते हैं.
हमारी पार्टी में सबको मौका मिलता है: अपर्णा
बीजेपी नेता ने कहा कि आप कुछ भी अनाप-शनाप नहीं बोल सकते अपनी राजनीति चमकाने के लिए. बीजेपी में हर व्यक्ति को मौका मिला है हमारे यहां अगर आज राष्ट्रपति की भूमिका में कोई है तो वह ट्राइबल से आती हैं. हेमा मालिनी के खिलाफ हुई बातें कांग्रेस की मानसिकता दर्शाती हैं. लोग जान चुके हैं क्या सच है और क्या झूठ है. रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बोली बीजेपी में सारे फैसले सब पार्टी लेती है. पार्टी जैसा कहेगी अपर्णा यादव पार्टी पर छोड़ती है फिर चाहे रायबरेली से चुनाव लड़ने की बात हो या कुछ और जो लीडरशिप कहेगी वह किया जाएगा.