रविवार का दिन है, छुट्टी का आलम है और दिल्ली-एनसीआर में तो मौसम भी मेहरबान है, लेकिन इस वक्त देश में चुनावों का मौसम बना हुआ है तो ऐसे में नेताओं के लिए क्या संडे-क्या मंडे. कहीं रैलियां हो रही हैं, कहीं वार-पलटवार और कहीं बड़ी-बड़ी घोषणाएं. इसलिए इस चुनावी मौसम का हाल जानना भी जरूरी है. जानिए 'चुनाव दिनभर'. 14 अप्रैल के सभी बड़े चुनावी अपडेट्स.
चुनाव दिनभर की शुरुआत करते हैं बीजेपी के घोषणा पत्र की बड़ी बातों से. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 'संकल्प पत्र' के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने इसे जारी किया. बीजेपी के इस घोषणा पत्र में विकसित भारत के लिए मोदी की गारंटी पर फोकस किया गया है जिसमें समाज के 4 स्तंभों - महिला, युवा, गरीब और किसान के उत्थान पर जोर दिया गया है.
-------------
इस घोषणापत्र में बीजेपी ने कई अहम ऐलान किए हैं. पार्टी की ओर से अगले 5 साल के लिए मुफ्त राशन की गारंटी दी गई है. इसके साथ ही, जीरो बिजली का बिल, तीन करोड़ लखपति दीदीयों का वादा, यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा, सस्ती रसोई गैस और 3 करोड़ नए घर की गारंटियां BJP के संकल्प पत्र में खास तौर पर शामिल किए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी को समर्पित होंगे.
-------------
बीजेपी के संकल्प पत्र के सामने आते ही विपक्ष की ओर से इस पर टिप्पणियां भी शुरू हो गईं. विपक्ष ने इस घोषणा पत्र को सिरे से खारिज किया है, बल्कि कांग्रेस ने तो इसे जुमला पत्र ही बता दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब हैं- महंगाई और बेरोजगारी. लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर बीजेपी चर्चा तक नहीं करना चाहती. INDIA का प्लान बिल्कुल स्पष्ट है, 30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को एक लाख की पक्की नौकरी. उन्होंने कहा कि युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वो कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में रोजगार क्रांति लाएगा.
------------
एक तरफ तमाम विपक्षी दल बीजेपी के संकल्प पत्र की आलोचना में ही जुटे थे कि इसी बीच पीएम मोदी मध्य प्रदेश पहुंच गए और यहां होशंगाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने संविधान निर्माता भारत रत्न आंबेडर का जिक्र किया और कहा कि, आंबेडर जी के स्थानों को पंचतीर्थ करने का सौभाग्य बीजेपी सरकार को मिला. कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है.
---------------
इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के खैरागढ़ जिले में जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि, देश में दस साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार रही लेकिन कुछ नहीं किया. यहां उन्होंने पूर्व सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि शराबबंदी करेंगे लेकिन भूपेश बघेल ने राज्य में शराब की नदियां बहा दी.
-------------------
आगे बढ़ते हैं ... चलते हैं बिहार, जहां की काराकाट सीट इस वक्त हॉट टॉपिक बनी हुई है. शनिवार को पवन सिंह ने ऐलान किया कि वह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. भोजपुरी सिंगर के इस ऐलान पर काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने आज टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, मैं किसी व्यक्ति विशेष पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. काराकाट की जनता को मालूम है कि उन्हें क्या करना है. जनता जानती है कि पीएम मोदी का हाथ उपेंद्र कुशवाहा के ऊपर है.
-------------------
देर शाम कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वह बीजेपी के मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. राजधानी में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है, जिसमें कांग्रेस तीन और आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इसके अलावा कांग्रेस ने पंजाब की भी छह सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इस लिस्ट में सबसे खास नाम चरण सिंह चन्नी का है. पार्टी ने चन्नी को जालंधर से टिकट दिया है. बता दें कि इससे पहले पार्टी ने अभी तक सिर्फ चंडीगढ़ सीट से एक प्रत्याशी मनीष तिवारी के नाम का ऐलान किया था. रविवार को पंजाब के लिए दूसरी लिस्ट जारी की गई है. जिसमें अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, भटिंडा से जीत मोहिंदर सिंह, संगरूर से सुखपाल सिंह और पटियाला धर्मवीर गांधी को टिकट दी गई है.
-------------------
उत्तर प्रदेश की बदायूं सीट पर भी तस्वीर साफ हो गई है. समाजवादी पार्टी ने बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को औपचारिक तौर पर प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले शिवपाल यादव ने ख़ुद चुनाव न लड़ने की बात कह कर अपने बेटे को चुनाव लड़ाने की घोषणा की थी. सोमवार को आदित्य यादव बदायूं से नामांकन करेंगे. सुल्तानपुर सीट पर भी सपा ने प्रत्याशी बदला है. भीम निषाद की जगह बीजेपी की मेनका गांधी के सामने अब इंडिया अलायन्स के प्रत्याशी राम भूआल निषाद होंगे.
चुनाव दिनभर में आज इतना ही. इलेक्शन सहित देश दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए aajtak.in के साथ.