भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 195 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें जौनपुर लोकसभा सीट (Jaunpur Loksabha Seat) भी शामिल है. बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह (KripaShankar Singh) को जौनपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी की पहली सूची आने के साथ ही बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) के एक पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है.
धनंजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर खुद का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "साथियों! तैयार रहिए... लक्ष्य बस एक लोकसभा 73 , जौनपुर. इसके साथ ही 'जीतेगा जौनपुर-जीतेंगे हम' के साथ अपनी फोटो भी शेयर की. हालांकि अबतक ये क्लीयर नहीं है कि धनंजय सिंह निर्दलीय मैदान में होंगे या नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सिंबल पर, लेकिन इस पोस्ट के जरिए धनंजय ने ये स्पष्ट कर दिया है कि चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार हैं.
वहीं अगर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की बात करें तो उसने कद्दावर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है. जौनपुर के सामान्य परिवार में जन्मे कृपाशंकर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में लैब असिस्टेंट के रूप में काम शुरू करने वाले सिंह ने 1977 में महाराष्ट्र कांग्रेस से अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया, उसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी की इन 51 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, 4 नए नाम शामिल
इस लिस्ट में कौन-से VIP नेता शामिल?
बीजेपी की पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है. पीएम मोदी वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा लखनऊ से राजनाथ सिंह का टिकट बरकरार रखा गया है. अन्य बड़ी सीटों की बात करें तो मथुरा से हेमा मालिनी, लखीपुर खीरी घटना के बाद भी खीरी से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी, नोएडा से महेश शर्मा, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव, गोरखपुर से रवि किशन और अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक बार फिर टिकट दिया गया है.