scorecardresearch
 

BSP Candidate List: 16 में से 7 कैंडिडेट मुस्लिम... अखिलेश की 'साइकिल' पंचर करने की तैयारी में मायावती का 'हाथी'

बीएसपी ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अपनी पहली लिस्ट में मायावती ने 7 मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. जिन सीटों पर बीएसपी ने मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं, उनमें सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, आंवला और पीलीभीत शामिल हैं.

Advertisement
X
BSP प्रत्याशियों के ऐलान से सपा की टेंशन बढ़ी
BSP प्रत्याशियों के ऐलान से सपा की टेंशन बढ़ी

BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इन 16 में से 7 मुस्लिम कैंडिडेट हैं. मायावती के उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर जाहिर हो रहा है कि इससे INDIA ब्लॉक को इसका सीधा नुकसान होने वाला है.  

Advertisement

मायावती ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर साफ संदेश दे दिया है कि अब INDIA ब्लॉक में शामिल होने के सभी प्रयास खत्म हो गए हैं. अगर बीएसपी की इस लिस्ट पर नजर डालें तो मायावती ने 7 सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं. इससे साफ नजर आ रहा है कि उनका उद्देश्य INDIA ब्लॉक के प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाना होगा.  

मायावती ने जिन सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं, उनमें सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, आंवला और पीलीभीत शामिल हैं. एक ओर सहारनपुर से कांग्रेस ने इमरान मसूद को टिकट दिया है तो वहीं मायावती ने माजिद अली को उतारा है. कांग्रेस ने अमरोहा से दानिश अली को चुनावी मैदान में उतारा है तो बीएसपी ने मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया है.  इसके अलावा सपा ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियार्रहमान बर्क को टिकट दिया है तो बीएसपी ने सौलत अली को टिकट दिया है.  

Advertisement

BSP Candidate List: कहीं सपा तो कहीं BJP का गेम बिगाड़ेंगी मायावती, BSP की नई लिस्ट दोनों दलों को देगी टेंशन!

जहां मुरादाबाद सीट से बीएसपी ने मोहम्मद इरफान सैफी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी किसी मुसलमान को ही टिकट देगी. कुछ ऐसी ही स्थिति रामपुर की है जहां से जीशान खान को बसपा ने टिकट दिया है. जीशान खान के परिवार के पास ही इस समय जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी है. इसके अलावा मायावती ने आंवला सीट से आबिद अली को मैदान में उतारा है. 

दलित और जाट उम्मीदवारों पर भी दांव

वहीं दलित वोटबैंक के लिए जाने जानी वाली बीएसपी ने नगीना से गिरीश चंद्र जाटव की सीट बदल दी है. उन्हें अब बुलंदशहर से प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया है. इसके अलावा शाहजहांपुर से दोदाराम वर्मा को उतारा गया है. अगर जाट वोट बैंक और ओबीसी प्रत्याशियों की बात करें तो कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर लोकसभा सीट से विजेंद्र सिंह, मेरठ से देवव्रत त्यागी बागपत से प्रवीण बंसल और गौतम बुद्ध नगर से राजन सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है. 

लोकसभा चुनाव: BSP ने जारी की 16 प्रत्याशियों की लिस्ट, सहारनपुर से इमरान मसूद को टक्कर देंगे माजिद अली

Advertisement

यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन

बता दें कि जहां बहुजन समाज पार्टी यूपी में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही है. वहीं समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस और टीएमसी के साथ गठबंधन किया है. जहां सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस को 17 सीटें दी गई हैं और टीएमसी के लिए एक सीट चंदौली छोड़ी गई है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement