scorecardresearch
 

Wayanad Lok Sabha Seat Election 2024: राहुल गांधी की वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद हैं. इस बार फिर कांग्रेस ने उन्हें वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. हालांकि इस बार उनकी राह पहले की तरह आसान नहीं होगी क्योंकि सीपीआई की ओर से एनी राजा को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी की वायनाड सीट पर कब होंगे चुनाव?
राहुल गांधी की वायनाड सीट पर कब होंगे चुनाव?

Wayanad Lok Sabha Seat Election 2024 Schedule: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग ने बताया आम चुनाव 7 चरणों में होंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जबकि चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे. वहीं केरल में दूसरे चरण में वोटिंग होगी. 

Advertisement

इस बार लोगों की नजरें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सीट वायनाड पर है क्योंकि इस बार कांग्रेस ने उन्हें एक बार फिर केरल की इसी सीट से टिकट दिया है. इस सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव आयोजित कराए जाएंगे. 

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी हैं. इनमें 82 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. वहीं पहली लिस्ट में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और शशि थरूर का नाम भी शामिल है. राहुल गांधी अपनी पुरानी सीट वायनाड से चुनावी मैदान में होंगे. वहीं केसी वेणुगोपल अलाप्पुझा और शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से, ज्योत्सना महंत कोरबा से, ताम्रध्वज साहू महासमुंद से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

वायनाड सीट पर राहुल गांधी की बढ़ीं मुश्किलें 

वायनाड सीट पर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल यहां से सीपीआई ने एनी राजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि सीपीआई ने 2019 में भी राहुल गांधी के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया था और राहुल गांधी की जीत का अंतर भी 4 लाख से ज्यादा था. लेकिन इस बार एनी राजा जैसे बड़े नेता को मैदान में उतार कर सीपीआई ने कांग्रेस नेतृत्व के सामने बड़ा चैलेंज खड़ा कर दिया है.   

Advertisement

कांग्रेस के लिए मुश्किल सिर्फ वायनाड सीट पर ही नहीं खड़ी हुई है, सीनियर नेता  शशि थरूर की तिरुवनंतपुरम सीट से भी सीपीआई ने पूर्व सांसद पी. रविंद्रन को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. हालांकि सीपीआई ने ऐसा 2019 में भी किया था, लेकिन शशि थरूर चुनाव 2009 से ही इस सीट पर चुनाव जीतते आ रहे हैं.   

अमेठी में स्मृति ईरानी दे रहीं चुनौती

बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 में दो सीटों से चुनाव लड़ा था. उन्होंने यूपी की अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें  अपनी पुरानी सीट अमेठी से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि वायनाड से चुनाव जीतकर वह संसद पहुंचे थे. वहीं अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव जीती थीं. बीजेपी उन्हें एक बार फिर अमेठी से ही मैदान में उतार रही है और वह लगातार राहुल गांधी को चुनौती दे रही हैं कि अगर उनमें हिम्मत है तो अमेठी से चुनाव लड़कर दिखाएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement