New Delhi Lok Sabha Seat Election 2024 Schedule: भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. दिल्ली की सभी सातों सीट पर छठे चरण में वोटिंग होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. उसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और एक जून को आखिरी चरण का मतदान होगा. इसके अलावा चार जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 102 सीट, दूसरे चरण में 89, तीसरे चरण में 94, चौथे चरण में 96, पांचवे चरण में 49, छठे और 7वें चरण में 57-57 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे.
नई दिल्ली सीट पर BJP-AAP की लड़ाई
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच समझौता हो चुका है, जिसके मुताबिक दिल्ली की 7 में 4 सीटों पर AAP और 3 सीटों पर कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरेगी. जहां बीजेपी ने नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है, वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक सोमनाथ भारती को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी ने कर दिया उम्मीदवारों का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सातों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने सात में से छह सीटों पर अपने सांसदों के टिकट काट दिए हैं. पार्टी ने सिर्फ मनोज तिवारी को उनकी सीट नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से फिर चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेश चंदोलिया और पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया है.
किन नेताओं का टिकट कटा?
बीजेपी ने नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काट दिया है. इसी सीट से बांसुरी स्वराज को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा चांदनी चौक से पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पश्चिमी दिल्ली से परवेश सिंह वर्मा, साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी, पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर और उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंसराज हंस का टिकट काट दिया है.
नई दिल्ली लोकसभा सीट का इतिहास
नई दिल्ली लोकसफभा सीट 1951 में अस्तित्व में आई थी. यहां अब तक 6 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी को जीत मिली है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्हें 5 लाख 3 हजार वोट मिले थे. मीनाक्षी लेखी के सामने कांग्रेस के अजय माकन थे. उन्हें 2 लाख 47 हजार वोट मिले थे. वहीं आप प्रत्याशी तीसरे नंबर पर थे. इस सीट पर जीत के बाद मीनाक्षी लेखी को केंद्र में मंत्री बनाया गया था.
इस सीट पर बीजेपी को पहली बार 1991 में जीत मिली थी. उस चुनाव में लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस उम्मीदवार राजेश खन्ना को चुनावी मैदान में पटखनी दी थी. आडवाणी बाद में इस सीट को छोड़ दिया था, जिसके बाद 1992 में हुए उपचुनाव में राजेश खन्ना को जीत मिली. इसके बाद 2004 तक ये सीट बीजेपी के पास रही. 2004 के चुनाव में कांग्रेस के अजय माकन ने यहां पर बीजेपी की जीत का सिलसिला तोड़ा और कांग्रेस की वापसी कराई. इसके बाद 2009 के चुनाव में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की. उसके बाद बीते दो चुनाव में कांग्रेस लगातार इस सीट पर चुनाव हार रही है और इस बार कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत AAP प्रत्याशी ही मैदान में है.
नई दिल्ली में कितने वोटर्स?
नई दिल्ली क्षेत्र में 14 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इनमें से 8 लाख 30 हजार पुरुष और 6 लाख 59 हजार महिला मतदाता हैं. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय करीब छह फीसदी है, जबकि अनुसूचित जाति के करीब 21 फीसदी मतदाता हैं. अगर सिख समुदाय की बात करें तो भी तीन फीसदी से ज्यादा है.