scorecardresearch
 

मनोज सिन्हा के करीबी, पहली बार लड़ रहे चुनाव... जानिए कौन हैं पारस नाथ राय जिन्हें BJP ने अफजाल अंसारी के खिलाफ दिया टिकट

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की एक और लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सात प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में गाजीपुर सीट से भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है. सपा के अफजाल अंसारी के सामने बीजेपी ने पारस नाथ राय को उतारा है.

Advertisement
X
बीजेपी ने गाजीपुर से पारस नाथ राय को चुनावी मैदान में उतारा (फाइल फोटो)
बीजेपी ने गाजीपुर से पारस नाथ राय को चुनावी मैदान में उतारा (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के सात उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें गाजीपुर सीट भी शामिल है. यह सीट पूर्वांचल की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. बीजेपी ने यहां से पारस नाथ राय (Paras Nath Rai) को चुनावी मैदान में उतारकर लोगों को चौंका दिया है.  

Advertisement

हाल ही में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत हो जाने की वजह से गाजीपुर सीट (Ghazipur Seat) चर्चा के केंद्र में हैं. मुख्तार की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी अंसारी बंधुओं के आवास 'फाटक' जा चुके हैं. इस सीट पर बीजेपी ने पारस नाथ राय (Paras Nath Rai) को मैदान में उतारा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी किसी बड़े चेहरे को अफजाल अंसारी के सामने उतारेगी. 

गाजीपुर में अफजाल के सामने होंगे पारस नाथ, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा का टिकट कटा, BJP ने जारी की UP की एक और लिस्ट

कौन हैं पारस नाथ राय? 

पारस नाथ राय को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और गाजीपुर के पूर्व सांसद मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) का करीबी माना जाता है. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस से भी जुड़े हुए हैं. पारस नाथ गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के जखनियां (सुरक्षित) विधानसभा के सिखडी ग्राम सभा के रहने वाले हैं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. वो गाजीपुर के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के प्रबंध संचालक भी हैं. उन्होंने पहले कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है और अब बीजेपी ने उन्हें सीधे लोकसभा चुनाव का टिकट देकर लोगों को चौंका दिया है. 

Advertisement

चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कटा, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलुवालिया... बीजेपी की नई लिस्ट जारी 

नई लिस्ट में किसे-किसे मिला टिकट? 

बता दें कि गाजीपुर से पारस नाथ राय के अलावा, बीजेपी ने बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर नीरज शेखर, मैनपुरी में डिंपल के सामने जयवीर सिंह ठाकुर, कौशाम्बी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी और मछलीशहर (सुरक्षित) सीट से बीपी सरोज को उम्मीदवार बनाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement