scorecardresearch
 

Loksabha Election: शिवहर से लवली आनंद और मुंगेर से ललन सिंह... बिहार में JDU ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान

बिहार में जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को शिवहर से टिकट दिया है. वहीं ललन सिंह को एक बार फिर मुंगेर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. 

Advertisement
X
JDU ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
JDU ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

Loksabha Election JDU Candidates: बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को शिवहर से टिकट दिया है. वहीं ललन सिंह को एक बार फिर मुंगेर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. 

Advertisement

नीतीश ने किस पर जताया भरोसा?

जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी
नालंदा- कौशलेंद्र
मुंगेर- ललन सिंह
भागलपुर- अजय कुमार मंडल
बांका- गिरधारी यादव
गोपालगंज- डॉ. आलोक सुमन
झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी
मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव
पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
सुपौल- दिलेश्वर कामत
वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार
शिवहर- लवली आनंद
सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर
सिवान- विजयलक्षी
किशनगंज- मुजाहिद आलम

जेडीयू ने तीन वर्तमान सांसदों का टिकट काट दिया है, जहां सीतामढ़ी से विधान परिषद अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया है. वहीं विजय लक्ष्मी कुशवाहा को सिवान से टिकट दिया है. विजय लक्ष्मी अपने पति के रमेश कुशवाहा के साथ उपेंद्र कुशवाहा के साथ चले गए थे, जहां उन्हें राष्ट्रीय लोक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी जोकि हाल ही में आरजेडी से जेडीयू में शामिल हुईं थी, उन्हें शिवहर से प्रत्याशी बनाया गया है. 
बिहार में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है, जिसके तहत बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बची हुई सीटों पर एनडीए में शामिल उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM, मांझी की पार्टी HAM, चिराग पासवान की पार्टी LJPR चुनाव लड़ेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement