बिहार की सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरा ऐसा क्रेज है कि मीडिया वाले भी आपस में धक्का-मुक्की करते हैं. वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के उस पर भी जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि तेजस्वी क्रिकेट नहीं खेलते थे बल्कि वहां पानी पिलाते थे.
जब रोहिणी से पूछा गया कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव क्रिकेट नहीं खेलते थे बल्कि पानी पिलाते थे. इस पर उन्होंने कहा, "ये क्या करते थे. फर्जी डिग्री वाले ये क्या करते थे. कितना केस हुआ है. सब फ्रॉड है. फेंकू है सब. इस बार तो तेजस्वी ने ऐसा पानी पिलाया है कि प्रधानमंत्री को आकर भी बार तेजस्वी और लालू परिवार को घेरना पड़ रहा है."
बीजेपी ने आपके क्षेत्र में पूरी ताकत लगा दी है इस पर क्या कहेंगी? इस पर रोहिणी ने कहा कि वो लोग तो ताकत पर लड़ते हैं ना. हम लोग तो जनता के साथ हैं. जनता के प्यार और मोहब्बत से मेरी जीत होगी. उनका पूरी ताकत लगाने दीजिए जितना भी है, ईडी-सीबीआई जितना भी है, प्रशासन सब लगाने दीजिए.
'मुजफ्फरपुर पर कुछ क्यों नहीं बोलते हैं'
जब रोहिणी से पूछा गया कि लालू-राबड़ी सरकार के समय अपराधियों को पनाह दी जाती थी तो इस पर उन्होंने कहा कि इनके राज में भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों को पनाह दी जाती है. उनसे मुजफ्फरपुर पर क्यों नहीं पूछते हैं, बालिका गृहकांड में क्या हुआ.