scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को झटका, बिजनौर सांसद मलूक नागर BSP छोड़कर RLD में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को एक और बड़ा झटका लगा है. बिजनौर से सांसद मलूक नागर बीएसपी से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए हैं. दरअसल बीएसपी ने इस बार मलूक नागर का टिकट काट दिया था.

Advertisement
X
सांसद मलूक नागर ने छोड़ी बीएसपी (फाइल फोटो)
सांसद मलूक नागर ने छोड़ी बीएसपी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. यूपी के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मलूक नागर बीएसपी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए हैं. आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया है. 

Advertisement

दरअसल मायावती ने नागर का टिकट काटकर बिजनौर से चौधरी बिजेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो बीएसपी छोड़कर किसी और दल में शामिल हो सकते हैं. 

मलूक नागर की गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती थी. 2009 और 2014 में मेरठ और बिजनौर सीट से चुनाव हारने के बाद भी बीएसपी सुप्रीमो ने उन पर भरोसा जताया था और 2019 में फिर बिजनौर से प्रत्याशी बनाया था. सपा के साथ गठबंधन का फायदा मिलने की वजह से उन्हें जीत मिली और वो संसद में पहुंचे. इसके अलावा मलूक नागर की गिनती यूपी के सबसे अमीर सांसदों में भी होती है. 

इससे पहले अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय, लालगंज से पहली बार सांसद बनी संगीता आजाद और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी बीएसपी छोड़ चुके हैं. रितेश पांडेय और संगीता आजाद ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जबकि कुंवर दानिश अली कांग्रेस में चले गए हैं. वहीं अफजाल अंसारी को गाजीपुर से सपा ने टिकट दिया है. 

Advertisement

बीएसपी सुप्रीमो को भेजे गए इस्तीफे में रितेश पांडेय ने लिखा था कि लंबे समय से उन्हें न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा है. उन्होंने लिखा, "मैंने आपसे (मायावती) और शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क करने के लिए, भेंट के लिए अनगिनत प्रयास किए, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला."

MP दानिश अली को बीएसपी ने निकाला

इसके अलावा अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली भी पार्टी से बाहर जा चुके हैं. संसद में उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने उनका साथ दिया था. कांग्रेस की बढ़ती नजदीकियों की वजह से मायावती ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि अब वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं और कांग्रेस ने उन्हें एक बार फिर अमरोहा से अपना उम्मीदवार बनाया है. 

कहीं सपा तो कहीं BJP का गेम बिगाड़ेंगी मायावती, BSP की नई लिस्ट दोनों दलों को देगी टेंशन!

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें बीएसपी को 10 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं समाजवादी पार्टी सिर्फ पांच सीटें ही जीत सकी थी. इस चुनाव के बाद दोनों ही पार्टियों ने अपना गठबंधन तोड़ लिया था. 

Advertisement

देश में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

देश में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक, देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और चार जून को मतगणना होगी. 19 अप्रैल को पहले, 26 अप्रैल को दूसरे, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और एक जून को आखिरी चरण का मतदान होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement