बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया है. ऐसे कयास लगाए गए कि INDIA ब्लॉक की ओर से पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. हालांकि जब जेडीयू विधायक बीमा भारती आरजेडी में शामिल हुईं तो लालू यादव ने उन्हें टिकट दे दिया, लेकिन लालू के इस फैसले से पप्पू यादव नाराज बताए जा रहे हैं. अब इस पर आरजेडी की प्रतिक्रिया आई है.
पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े पप्पू यादव, जानें- क्यों ये सीट कांग्रेस को नहीं देना चाहती RJD
आरजेडी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ललित यादव ने कहा कि पूर्णिया सीट पर किसी की कोई नाराजगी नहीं है. अगर भाजपा को हराना है तो थोड़ा-बहुत बर्दाश्त करना होगा. वहीं सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि समय आने पर सबकुछ बता दिया जाएगा.
बता दें पप्पू यादव पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव भी इसी सीट से लड़ा था, लेकिन उनकी हार हुई थी. हालांकि इससे पहले वो पूर्णिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जब आरजेडी से बीमा भारती को टिकट दिया गया उसके बाद भी पप्पू यादव को उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़वाएगी. उन्होंने दोहराया है कि दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. अब सवाल यह है कि पप्पू यादव और कांग्रेस पार्टी का अगला कदम क्या होगा?
(इनपुट- शुभम निराला)