scorecardresearch
 

'BJP में उनका अपमान हुआ, देख लेना अब संघमित्रा हमारा साथ देंगी', बदायूं में बोले शिवपाल यादव

शिवपाल से बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के उस बयान के बारे में जब पूछा गया कि उन्होंने शिवपाल को गुंडों का सरदार कहा था. इस पर सपा नेता ने कहा कि अगर उनको हम गुंडे लगते हैं तो वो हमारे चेला हैं. सपा नेता ने कहा कि बीजेपी में संघमित्रा का अपमान हुआ है, देख लेना अब वो हमारा साथ देंगी.

Advertisement
X
संघमित्रा मौर्या को लेकर बोले शिवपाल यादव
संघमित्रा मौर्या को लेकर बोले शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी ने बदायूं में शिवपाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि कहा जा रहा है कि शिवपाल अपने बेटे आदित्य को यहां से चुनाव लड़ाना चाहते हैं और यह बात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचा दी गई है. शिवपाल ने कहा कि जल्द ही आदित्य इस सीट से सपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन कर सकते हैं. इसके अलावा शिवपाल ने कहा है कि बीजेपी में संघमित्रा का अपमान हुआ है और वो अब समाजवादी पार्टी का साथ देंगी. 

Advertisement

शिवपाल से बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के उस बयान के बारे में जब पूछा गया कि उन्होंने शिवपाल को गुंडों का सरदार कहा था. इस पर सपा नेता ने कहा कि अगर उनको हम गुंडे लगते हैं तो वो हमारे चेला हैं. इसके साथ ही शिवपाल ने कहा कि बीजेपी में महिलाओं का कितना अपमान होता है. आपने देखा ही है कि यहां से जो सांसद थीं, उनका कितना अपमान हुआ है. वो देख लेना हमारा साथ देंगी. समाजवादी पार्टी का साथ देंगी. पिताजी तो बड़े नेता हैं वो तो साथ देंगे ही.  

VIDEO: बदायूं में मंच पर छलक पड़े संघमित्रा मौर्य के आंसू, रोती हुई आईं नजर, पूछने पर बताई ये वजह

बता दें कि इस बार बीजेपी ने बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्या का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पार्टी ने दुर्विजय सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में जब सीएम योगी की एक जनसभा थी, उस दौरान संघमित्रा का आंसू पोछते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने सफाई भी दी थी कि दशरथ की कहानी सुनकर वो भावुक हो गई थीं.  

Advertisement

आदित्य की उम्मीदवारी पर बोले शिवपाल यादव 

शिवपाल यादव ने बदायूं से अपने बेटे आदित्य की उम्मीदवारी पर कहा कि अब तो आप लोग समझ ही गए हैं. चाहे हम लड़ें या आदित्य लड़ें, बात तो एक ही है. जब यहां के लोग मांग कर रहे हैं युवा की तो युवा ही लड़ सकते हैं. अब तो निर्णय जल्द ही लिया जाएगा. नवरात्रि आ गई है, अब बहुत जल्दी नामांकन हो जाएगी. नवरात्रि में सबकी घोषणा हो जाएगी. पंडितजी से जल्द ही नामांकन तारीख पूछ लेंगे. 

बदायूं कांड में शिवपाल यादव का नाम घसीटने पर भड़की सपा, BJP सांसद संघमित्रा मौर्य के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, दी ये चेतावनी

INDIA ब्लॉक के नेता छोड़कर नहीं जा रहे: शिवपाल 

सपा नेता से पूछा गया कि INDIA गठबंधन के नेता छोड़कर जा रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि वही लोग जा रहे हैं जिनका कोई अस्तित्व नहीं है. औकात नहीं है जिसकी टिकट पाने की. जनता जब साथ में इंडिया गठछबंधन के तो जाने का सवाल ही क्या है. हर जगह इंडिया गठबंधन है. सपा का ममता से बंगाल में है. उनका यूपी में है. हमने उन्हें भदोही की सीट दी है. INDIA गठबंधन बीजेपी को चुनाव में हराएगा. यूपी में बीजेपी को हराने की जिम्मेदारी सपा की है. बदायूं में हमारी बड़ी जीत होगी. जितने भी गांव में हम गए हैं हमें पूरा वोट मिल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement