scorecardresearch
 

UP Lok Sabha Election 2024: बदायूं से आदित्य को चुनाव क्यों लड़ाना चाहते हैं? पिता शिवपाल यादव ने बताई ये वजह 

समाजवादी पार्टी ने बदायूं से शिवपाल यादव को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन वो चाहते हैं कि उनके बेटे आदित्य को वहां से टिकट दिया जाए. इसको लेकर उन्होंने कहा है कि बदायूं की जनता ने की मांग है कि युवा प्रत्याशी होना चाहिए.

Advertisement
X
बदायूं में सपा बदल सकती है प्रत्याशी (फाइल फोटो)
बदायूं में सपा बदल सकती है प्रत्याशी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन अब यहां से सपा अपना प्रत्याशी बदल सकती है. ऐसी चर्चा है कि शिवपाल के बेटे आदित्य यादव (Aditya Yadav) को यहां से टिकट दिया जा सकता है. शिवपाल ने इसकी वजह भी बताई है. 

Advertisement

शिवपाल यादव ने कहा कि बदायूं की जनता ने मांग की है कि युवा नेता चाहिए. जनता की मांग है. समाजवादी पार्टी की सूची में अभी मेरा नाम है. जनता मांग कर सकती है. कुछ रणनीति के हिस्से होते हैं. जो अभी नहीं बताए जा सकते, रणनीति को रहने दो.  

वहीं आदित्य यादव ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में मेरे नाम को लेकर चर्चा चलने लगी. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का निर्णय सर्वोपरि है. मैं यही कह सकता हूं कि आज के समय में समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी आदरणीय शिवपाल सिंह यादव हैं. चाहे टिकट मिले या न मिले आदित्य यादव बदायूं में प्रचार कर रहे हैं और करते रहेंगे. कार्यकर्ताओं ने अगर ये बात रखी है तो हम ये बात अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पर छोड़ते हैं. वो जो भी निर्णय लेंगे सभी को मान्य होगा.  

Advertisement

'बदायूं में चाचा शिवपाल के साथ काम करने में हिचक होती, भाई के लिए और मेहनत करेंगे', ये क्या बोल गए धर्मेंद्र यादव!

आदित्य को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव पास

बता दें कि संभल के बबराला में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था. यह इलाका बदायूं लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां शिवपाल यादव और धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास भेज दिया गया है. 

चाचा के साथ काम करने में हिचक: धर्मेंद्र 

इसको लेकर बदायूं के पूर्व सांसद और शिवपाल यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव ने कहा,  "जो भी पार्टी का फैसला होगा. मुझे तो और भी खुशी होगी. चाचा के साथ काम करने में थोड़ा-सा एक हिचक होती. आदित्य के लिए और थोड़ा ज्यादा काम करेंगे. बदायूं में पार्टी ऐतिहासिक वोटों से जीतेगी." 

बदायूं से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे शिवपाल!  

इससे पहले जब समाजवादी पार्टी ने शिवपाल को बदायूं से टिकट दिया था, उसके बाद भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो बदायूं जाने के लिए खुश नहीं हैं और इसीलिए उन्होंने बदायूं में काफी दिनों बाद अपना चुनाव-प्रचार शुरू किया था. कहा जा रहा था कि शिवपाल आजमगढ़ से चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि बाद में शिवपाल ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया था.  

Live TV

Advertisement
Advertisement