scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव: कर्नाटक में अब तक 45.59 करोड़ रुपये नकद, 151 करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से उड़नदस्ता, निगरानी टीमों और पुलिस अधिकारियों ने 46.59 करोड़ रुपये नकद, 151 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बोतलें, मादक पदार्थ जब्त किए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

चुनाव आयोग की ओर से 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कर्नाटक में 45.59 करोड़ रुपये नकद और 151 करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त की गई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस संबंध में 1,650 FIR दर्ज की गई हैं. कर्नाटक में दो चरणों में 26 अप्रैल और 7 मई को लोकसभा चुनाव होंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अब तक कुल 345.89 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है.

Advertisement

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से उड़नदस्ता, निगरानी टीमों और पुलिस अधिकारियों ने 46.59 करोड़ रुपये नकद, 151 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बोतलें, मादक पदार्थ जब्त किए हैं. अन्य जब्ती में 9.93 करोड़ रुपये के पदार्थ, 56.86 करोड़ रुपये का सोना और 7.73 करोड़ रुपये की मुफ्त वस्तुएं शामिल हैं. नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु और मुफ्त वस्तुओं की जब्ती के संबंध में 1,650 FIR भी दर्ज की हैं.

उत्पाद शुल्क विभाग ने 2,086 जघन्य मामले, लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के 2,707 मामले, 123 NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) और 13,833 मामले कर्नाटक उत्पाद शुल्क अधिनियम 1965 की धारा 15 (ए) के तहत दर्ज किए हैं और 1,263 विभिन्न प्रकार के वाहनों को भी जब्त किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement