scorecardresearch
 

सीएम योगी की एटा रैली में बुलडोजरों ने किया 'ब्रेक डांस'... भीड़ ने लगाए जय श्रीराम के नारे, वीडियो वायरल

अलीगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जानसभा में बुलडोजर डांस हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुलडोजरों का 'ब्रेक डांस' देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और लोग जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को फर्रुखाबाद सीट पर भी वोटिंग होनी है.

Advertisement
X
सीएम योगी की जनसभा में हुआ बुलडोजर डांस
सीएम योगी की जनसभा में हुआ बुलडोजर डांस

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार जोरशोर से चल रहा है. बुधवार को अलीगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जानसभा में बुलडोजर डांस हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान लोगों ने बुलडोजर पर हैरतअंगेज करतब दिखाए. बुलडोजरों का 'ब्रेक डांस' देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और लोग जय श्रीराम के नारे लगाने लगे.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को फर्रुखाबाद सीट पर भी वोटिंग होनी है. इसके लिए सभी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. 8 मई को सीएम योगी आदित्‍यनाथ एटा की अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डीएवी मैदान में रैली करने पहुंचे थे. उनकी जनसभा शुरू होने से पहले मैदान में कई बुलडोजर मौके पर पहुंच गए और उन्‍होंने गोल-गोल घुमाना शुरू कर दिया. 

योगी की जनसभा में हुआ बुलडोजर डांस

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुलडोजर अचानक ब्रेक लगाता तो कभी घूमने लगता. काफी देर तक जनसभा में ये बुलडोजर वाला तमाशा चलता रहा, कई लोग अपनी जान को दांव पर लगाकर बुलडोजर के अगले हिस्से में कई फीट ऊंचाई पर नाचते रहे.

सीएम योगी ने सपा पर जमकर साधा निशाना

सीएम योगी ने बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सुरक्षा की गारंटी सिर्फ भाजपा सरकार में ही संभव है. अब कारोबारियों से लूट नहीं हो रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन राम मंदिर का विरोध करने वाला गठबंधन है. 
 

Advertisement

(रिपोर्ट- देवेश पाल सिंह)

Live TV

Advertisement
Advertisement