scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव 2024: ऊना की रैली में बोले अमित शाह- पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 310 सीटें जीत चुके हैं और छठे और आखिरी चरण में '400 पार सीटों' का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा, जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी सिर्फ 40 पर ही सिमट जाएंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हमें डराया था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत का एक हिस्सा है और हम इसे ले लेंगे. शाह ने हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के समर्थन में ऊना जिले में एक रैली में कहा, 'पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे.'

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप सामने आने के बाद विवादों में आ गए थे, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि परमाणु हथियार संपन्न देश होने के नाते पाकिस्तान सम्मान का हकदार है. उन्होंने भारत को अपने पड़ोसी के साथ फिर से हाथ मिलाने की वकालत की थी.

'पाकिस्तान से आएगा, बमबारी करेगा और भाग जाएगा'
शाह ने भारत से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. शाह ने कहा, राहुल बाबा आपकी पार्टी के शासन के दौरान कोई भी आलिया मालिया जमालिया पाकिस्तान से आएगा, बमबारी करेगा और भाग जाएगा.

'हम पांच चरणों में 310 सीटें जीत चुके हैं'
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 310 सीटें जीत चुके हैं और छठे और आखिरी चरण में '400 पार सीटों' का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा, जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी सिर्फ 40 पर ही सिमट जाएंगे. उन्होंने लोगों से राज्य में भाजपा सरकार बनाने के लिए छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने और '400 पार' के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करने की भी अपील की.

Advertisement

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर भरोसा जताते हुए शाह ने कहा, चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. इन पांच चरणों में प्रधानमंत्री ने 310 का आंकड़ा पार कर लिया है और छठे और सातवें चरण में 400 का आंकड़ा पार करके हमें जीत हासिल करनी है. उन्हें प्रधानमंत्री बनाएं, जिम्मेदारी उन लोगों पर है जो सातवें चरण में मतदान कर रहे हैं, जबकि भाजपा 400 सीटों को पार करने की राह पर है, राहुल बाबा एक बार फिर 40 सीटों से नीचे आ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement