चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान कराने का फैसला किया है. इस सीट पर बीएसपी उम्मीदवार अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उनक निधन के बाद इस सीट पर चुनावी प्रक्रिया स्थगित की गई थी. इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन अब बदले कार्यक्रम के तहत यहां 07 मई 2024 को चुनाव होंगे और नामांकन 19 अप्रैल तक भरा जा सकेगा.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बैतूल लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-29 के निर्वाचन के लिए नवीन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. अब यहां 07 मई 2024 को निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी. 19 अप्रैल तक नामांकन भरा जा सकेगा. सिर्फ बसपा प्रत्याशी ही नामांकन भरेगा. कल बसपा प्रत्याशी अशोक भालवी के निधन के बाद यहां चुनाव स्थगित हो गया था.
50 वर्षीय अशोक भलावी को अचानक सीने में दर्द उठा था और अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अब सीट पर अगर बसपा अपना उम्मीदवार उतारती है तो सिर्फ उन्हें ही अपना नामांकन दाखिल करना होगा. बाकी उम्मीदवारों को दोबारा से नामांकन करने की जरूरत नहीं होगी.
मध्य प्रदेश के बैतूल के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोपहर में उनके सीने में तेज दर्द उठा था. इसके बाद परिजन अशोक भलावी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोहागपुर गांव के रहने वाले अशोक भलावी सब्जी व्यापारी थे.