Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को 93 सीटों पर वोटिंग हुई. इस दौरान मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान हुआ. रात 8 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक यहां, 64.06% मतदान हुआ.
इस चुनाव में शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा.
मध्य प्रदेश की मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल सीट पर वोटिंग हुई.
मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर 64.06% वोटिंग हुई. मतदान का ये आंकड़ा रात 8 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक है.
असम- 75.53%
बिहार- 56.81%
छत्तीसगढ़- 67.81%
दादर और नगर हवेली- 66.61%
दमन और दीव- 62.31%
गोवा- 74.47%
गुजरात- 56.98%
कर्नाटक- 68.88%
मध्य प्रदेश- 64.06%
महाराष्ट्र- 55.54%
उत्तर प्रदेश- 57.34%
पश्चिम बंगाल- 73.93%
मध्य प्रदेश में पांच बजे तक 62.28% वोटिंग हुई है. मतदान में राजगढ़ सबसे आगे है.
Guna: 68.93%
Betul: 67.97%
Bhind: 50.96%
Bhopal: 58.42%
Gwalior: 57.86%
Morena: 55.25%
Rajgarh: 72.08%
Sagar: 61.70%
Vidisha: 69.20%
विदिशा लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 59.87% मतदान.
बासौदा-58.21%
भोजपुर- 60.80%
बुधनी- 62.92%
इछावर- 64.13 %
खातेगांव- 55.81%
सांची- 60.05%
सिलवानी- 61.10%
विदिशा-59.87%
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन का कहना है,'भिंड में गोलीबारी की घटना सामने आई है. यह आपसी विवाद के कारण हुआ है. यह किसी मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर हुआ है. इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.' गुना में खबर आई कि एक बूथ पर 11 वोट डाले गए और ईवीएम में 50 वोट दिखाए गए. कलेक्टर ने इस बारे में पीठासीन अधिकारी और पोलिंग एजेंटों से पूछताछ की. यह खबर गलत है, वहां 905 मतदाता थे और उनमें से 295 ने सुबह 11 बजे तक 32% मतदान किया.'
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर पीएम मोदी को अपने उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं है तो उन्हें सभी सीटों से चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा, 'नतीजों से आप सभी हैरान रह जायेंगे. नरेंद्र मोदी के खिलाफ भारी सत्ता विरोधी लहर है. सच तो यह है कि मतदान प्रतिशत कम है और प्रधानमंत्री मुद्दों को छोड़कर हर बात पर बात कर रहे हैं.' ये भी पढ़ें: क्या होता है स्ट्रॉन्ग रूम, यहां कैसी सुरक्षा व्यवस्था होती है?
लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण में हो रहे मतदान का सुबह 2 घंटे का आंकड़ा आ चुका है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में दो घंटे के अंदर 14.07 फीसदी मतदान हुआ है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सीहोर के मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि सीहोर वीदिशा लोकसभा सीट के अंतर्गत ही आता है, जिससे शिवराज खुद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान शिवराज ने कहा,'मेरा सौभाग्य है कि मैं लोकतंत्र के उत्सव में शामिल हुआ. मैंने मतदान किया. वोट लोकतंत्र की आत्मा है, लोकतंत्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है. सभी को वोट डालना चाहिए. कांग्रेस ने वीदिशा सीट से प्रताप भानु शर्मा को मैदान में उतारा है. रमाकांत भार्गव यहां से मौजूदा सांसद हैं.
मध्य प्रदेश की गुना सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने के बाद कहा कि ये लोकतंत्र का महापर्व है. भारत का विकास सुनिश्चित करना धर्म है. सभी से अपील है कि संविधान में दिए गए मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें. मोदी जी ने जो मार्ग प्रशस्त किया है, उसे आगे बढ़ाने का काम करें. जन-जन मोदी जी के साथ है और विश्व पटल पर देश का परचम लहराएगा. विश्व के सबसे विकसित देशों से ज्यादा मतदान हुआ है. हमारी कोशिश इसे और बढ़ाना है.
मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और खजुराहो से लोकसभा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है. मैं सभी वोटर्स से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में वोट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इस चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल पर वोटिंग शुरू हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से, शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनावी मैदान में हैं जबकि राजगढ़ से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.