बीजेपी द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र की 20 सीटें भी शामिल हैं. बुधवार को जारी लिस्ट में पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और पूर्व राज्य मंत्री पंकजा मुंडे जैसे नामों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी ने एक बार फिर से नितिन गडकरी को नागपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने राज्य में सेफ गेम खेला है.
यहां वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर और पंकजा मुंडे को बीड से मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने इन दोनों समेत कुल 8 नए चेहरों को लिस्ट में शामिल किया है. पंकजा को उनकी छोटी बहन और मौजूदा सांसद प्रीतम मुंडे की जगह टिकट दिया गया है. पार्टी ने 2019 में जीती हुई सीटों में से अभी तीन और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. नॉर्थ सेंट्रल से अभी तक पूनम महाजन का नाम तय नहीं है. वहीं भंडारा गोंदिया और सोलापुर सीटों की घोषणा बाकी है.
दरअसल, बीजेपी की पहली लिस्ट में गडकरी का नाम नहीं था, जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन्हें विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का खुला प्रस्ताव दिया था. लेकिन बीजेपी ने गडकरी के नाम का ऐलान दूसरी लिस्ट में कर दिया है.
इस लिस्ट में एक और नया चेहरा है राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (चंद्रपुर) का. इसके अलावा महाराष्ट्र से सभी केंद्रीय मंत्रियों को दोबारा टिकट दिया गया है. पार्टी ने जलगांव से लोकसभा सदस्य उन्मेश पाटिल की जगह स्थानीय नेता स्मिता वाघ को मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में अनुप धोत्रे ने अपने पिता और मौजूदा अकोला सांसद संजय धोत्रे की जगह ली है.
वहीं पुणे से पार्टी ने पूर्व मेयर मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतारा है. यह सीट मौजूदा बीजेपी सांसद गिरीश बापट के निधन के बाद से खाली है. विधायक मिहिर कोटेचा को वर्तमान सांसद मनोज कोटक की जगह मुंबई उत्तर-पूर्व से मैदान में उतारा गया है.
देखें किसे कहां से मिला टिकट
-नंदुरबार से हिना विजयकुमार गावित
-धुले से सुभाष रामराव भामरे
-जलगांव से स्मिता वाघ
-रावेर से रक्षा निखिल खडसे
-अकोला से अनूप घोत्रे
-वर्धा से रामदास चंद्रभानजी तडस
-नागपुर से नितिन गडकरी
-चंद्रपुर से सुधीर मुंगटीवार
-नांदेड़ से प्रतापराव पाटिल चिखलिकर
-जालना रावसाहेब दादाराव दानवे
-डिंडोरी से भारती प्रवीण पवार
-भिवंडी से कपिल मोरेश्वर पाटिल
-मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल
-मुंबई उत्तर पूर्व से मिहिर कोटेचा
-पुणे से मुरलीधर किश मोहोल
-अहमदनगर से सुजय राधाकृष्ण विखे पाटिल
-बीड से पंकजा मुंडे
-लातूर से सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे
-माढञा से रणजीत सिन्हा हिंदूराव नाइक निंबालकर
-सांगली से संजयकाका पाटिल
2019 में बीजेपी ने 25 सीटों पर लड़ा था चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने 2019 में 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 23 पर जीत दर्ज की थी. पार्टी ने 2019 में जिस बारामती सीट पर चुनाव लड़ा था, वह पहले ही गठबंधन के तहत एनसीपी को दे दी है. यहां अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा के नाम की घोषणा कर चुके हैं. वहीं पिछली बार बीजेपी ने जिन 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 20 सीटों की घोषणा हो चुकी है. बीजेपी ने 23 सीटें जीती थीं, जिनमें से 3 सीटों की घोषणा अभी नहीं हुई है. इसी के साथ महायुति में बीजेपी ने 20 और एनसीपी ने 1 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 48 सीटों में से 27 सीटों की घोषणा होनी बाकी है. फिलहाल शिंदे की शिवसेना, अजित की एनसीपी और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे पर मंथन जारी है. इन 27 सीटों में से शिंदे कम से कम 13 की मांग कर रहे हैं. वहीं बीजेपी कम से कम 8 की मांग कर रही है.