scorecardresearch
 

कांग्रेस ने मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट से वर्षा गायकवाड़ को बनाया उम्मीदवार

महा विकास अघाड़ी (MVA) के सीट-बंटवारे समझौते के तहत कांग्रेस इस बार मुंबई में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के खाते में जाने वाली दूसरी सीट मुंबई उत्तर है.

Advertisement
X
वर्षा गायकवाड़ (फाइल फोटो)
वर्षा गायकवाड़ (फाइल फोटो)

कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को अपनी मुंबई यूनिट की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) को मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने एक बयान में इस बात का ऐलान किया.

Advertisement

महा विकास अघाड़ी (MVA) के सीट-बंटवारे समझौते के तहत कांग्रेस इस बार मुंबई में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के खाते में जाने वाली दूसरी सीट मुंबई उत्तर है. मुंबई की चार अन्य लोकसभा सीटों पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) चुनाव लड़ेगी. मुंबई में 20 मई को मतदान होगा. मौजूदा वक्त में में, मुंबई उत्तर-मध्य सीट का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी की पूनम महाजन कर रही हैं.

धारावी से विधायक हैं वर्षा

महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड़ मुंबई के धारावी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रही हैं और मौजूदा वक्त में भी अपने पद पर हैं. उन्होंने मुंबई दक्षिण-मध्य सीट से चुनाव लड़ने में अपनी ख्वाहिश जाहिर की थी, जो पहले उनके दिवंगत पिता एकनाथ गायकवाड़ के पास थी.

यह भी पढ़ें: मुंबई मेट्रो: उद्धव ठाकरे ने जारी किया घोषणापत्र, क्या वादे किए? देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी हर बड़ी खबर

Advertisement

महाराष्ट्र में बदल चुका है सियासी गणित 

इस बार महाराष्ट्र का चुनाव इसलिए भी दिलस्प है, क्योंकि इन पांच सालों में महाराष्ट्र का सियासी गणित काफी बदल चुका है. तब शिवसेना भी एक थी, लेकिन अब उसमें दो फाड़ हो चुकी है. वहीं, एनसीपी भी अलग-अलग दो हिस्सों में बंटी हुई है. जिसमें असली एनसीपी का दर्जा अजीत पवार गुट को मिला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement