महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज रात 8 बजे मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में आज NDA के नेतृत्व वाले महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर आज फाइनल चर्चा होनी है.
हाल ही में राज ठाकरे ने दिल्ली आकर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की थी. इससे पहले मार्च के महीने में ही गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली आवास पर एक बैठक हुई थी. इसमें CM शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस, जेपी नड्डा और अजित पवार शामिल हुए थे. बताया गया था कि इस बैठक में भी सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई थी. जानकारी के मुताबिक अजित पवार के एनसीपी गुट को 3-4 सीटें, एकनाथ शिंदे को 10-12 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई थी. इसके अलावा भाजपा और शिवसेना के बीच कुछ सीटों की अदला-बदली भी हो सकती है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि राज्य में महायुति गठबंधन के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है और दो या तीन सीटों पर अभी भी चर्चा चल रही है, जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. फडणवीस ने कहा कि जब भी लोकसभा के लिए टिकट वितरण की बात आती है, तो यह जमीनी हकीकत पर ही आधारित होता है.