scorecardresearch
 

वोट देने आए शख्स ने EVM पर उड़ेला पेट्रोल और लगा दी आग, महाराष्ट्र के सांगोला की है घटना- VIDEO

सोलापुर जिला कलेक्टर कुमार आशीर्वाद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिस ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की गई उसमें दर्ज वोट बरकरार हैं और उन्हें गिना जा सकता है. इस प्रकार मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की कोई आवश्यकता नहीं है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के माढा लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर एक शख्स ने ईवीएम में आग लगा दी. (ANI Photo)
महाराष्ट्र के माढा लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर एक शख्स ने ईवीएम में आग लगा दी. (ANI Photo)

महाराष्ट्र के माढा लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को जब मतदान चल रहा था, तब सोलापुर जिले की सांगोला तहसील में एक मतदाता ने कथित तौर पर पेट्रोल डालकर ईवीएम (Electronic Voting Machine) को आग लगाने की कोशिश की. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि बैलट यूनिट, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ऐ​हतियातन ईवीएम को बदल दिया गया. उन्होंने कहा कि संबंधित मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की कोई आवश्यकता नहीं है. मतदाता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

यह घटना सांगोला तहसील के बादलवाड़ी मतदान केंद्र पर हुई. सोलापुर जिला कलेक्टर कुमार आशीर्वाद ने कहा, 'एक मतदाता ने बादलवाड़ी में मतदान केंद्र संख्या 86 में एक ईवीएम मशीन को आग लगाने की कोशिश की. इस घटना से एक बैलट यूनिट थोड़ी काली पड़ गई. हालांकि, सभी तीन उपकरण- बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट सुरक्षित थे. चुनाव अधिकारियों ने संदेह की किसी भी गुंजाइश को खत्म करने के लिए ईवीएम को बदल दिया. इसके बाद मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.' 

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिस ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की गई उसमें दर्ज वोट बरकरार हैं और उन्हें गिना जा सकता है. इस प्रकार मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की कोई आवश्यकता नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में बताया कि आरोपी व्यक्ति अपने साथ कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया था, जिसे उसने ईवीएम मशीन पर डालकर आग लगाने की कोशिश की. मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत काबू कर लिया.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स मराठा आरक्षण का समर्थक है. वह कथित तौर पर 'जय मराठा', 'एक मराठा, लाख मराठा' आदि नारे लगा रहा था. माढा में बीजेपी के मौजूदा सांसद रंजीत नाइक-निंबालकर और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के धैर्यशील मोहिते पाटिल के बीच प्रमुख मुकाबला है. मंगलवार को तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 11 पर मतदान हुआ. पुणे कह हाई प्रोफाइल बारामती सीट पर भी मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ. यहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उनके भतीजे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा आमने-सामने हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement