scorecardresearch
 

'कांग्रेस की सोच हमेशा से विकास और किसान विरोधी रही है', महाराष्ट्र के वर्धा में बोले PM मोदी

चुनावी जनसभा को संबोधित करने महाराष्ट्र के वर्धा पहुंंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले ये धारणा बन गयी थी कि देश में कुछ अच्छा हो ही नहीं सकता लेकिन, जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको गरीब के इस बेटे ने पूजा है. 10 वर्षों में हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.

Advertisement
X
वर्धा में पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-X/@BJP4India)
वर्धा में पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-X/@BJP4India)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वर्धा पहुंचे. यहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का ये चुनाव, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का चुनाव है. ये सपना आजादी से भी पहले बापू ने देखा था. इसलिए, आज जब देश इस दिशा में निर्णायक कदम उठाने जा रहा है, तो इसमें वर्धा का विशेष आशीर्वाद चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आपकी ये उपस्थिति, वर्धा और अमरावती का ये प्रचंड समर्थन बता रहा है कि विकसित महाराष्ट्र और विकसित भारत का लक्ष्य दूर नहीं है.

'वर्धा में की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में शामिल...' 

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले ये धारणा बन गयी थी कि देश में कुछ अच्छा हो ही नहीं सकता लेकिन, जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको गरीब के इस बेटे ने पूजा है. 10 वर्षों में हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. विकसित भारत, देश की हमारी माताओं-बहनों-बेटियों के सशक्तिकरण के बिना असंभव है. 10 वर्षों में हमने स्वयं सहायता समूहों का एक आंदोलन खड़ा करके, महिलाओं की आर्थिक भागीदारी के रास्ते खोले हैं. अकेले वर्धा में ही डेढ़ लाख से ज्यादा परिवारों की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में शामिल हैं.

Advertisement

'किसानों की हालत खराब...'

कांग्रेस और INDIA ब्लॉक को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और INDI अलायंस की सोच हमेशा से विकास विरोधी और किसान विरोधी रही है. इसीलिए, देश में दशकों तक किसानों की हालत इतनी खराब रही है. परिवार के नाम पर पत्थर तो लग जाता था, लेकिन कई पीढियां गुजरने के बाद भी काम पूरा नहीं होता था.

उन्होंने आगे कहा कि विदर्भ को कांग्रेस सरकारों के इस रवैये के बहुत नुकसान उठाना पड़ा लेकिन आज हमारी सरकार, विदर्भ को उतनी ही ज्यादा प्राथमिकता देकर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: महाराष्ट्र-गुजरात से यूपी-बिहार तक... इन रूट्स पर रेलवे चला रहा करीब 100 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

वर्धा और अमरावती में सिंचाई की समस्या

पीएम मोदी ने कहा कि वर्धा और अमरावती में सिंचाई की समस्या किसानों के लिए कितने बड़े संकट का कारण रही है, ये हम सबको पता है लेकिन पिछली सरकारों ने इस ओर कभी ईमानदारी से काम नहीं किया. 2014 में, देश में ऐसी 99 बड़ी सिंचाई परियोजनाएं थी, जो दशकों से अटकी हुई थी. इसमें सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र की सिंचाई परियोजनाओं की थी. ये NDA सरकार है, जो इन्हें तेजी से पूरा करा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement