scorecardresearch
 

Sangli Election Result: निर्दलीय विशाल पाट‍िल की जीत, बीजेपी उम्मीदवार को एक लाख वोटों से हराया

महाराष्ट्र की सांगली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाट‍िल जीत गए हैं. यहां बीजेपी ने संजयकाका पाटील को मैदान में उतारा था. INDIA ब्लॉक की बात करें तो यह सीट शिवसेना (UBT) के खाते में गई थी. उद्धव ठाकरे ने इस सीट से दो बार महाराष्ट्र केसरी का खिताब जीतने वाले चंद्रहार पाटिल को टिकट दिया था.

Advertisement
X
Maharashtra Sangli Seat
Maharashtra Sangli Seat

Maharashtra Sangli Hot Seat: सांगली लोकसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल की जीत हुई. व‍िशाल पाट‍िल ने बीजेपी के उम्मीदवार संजयकाका पाटील को करीब एक लाख वोटों से हराया.

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, विशाल पाटिल को 5,71,666 वोट मिले. वहीं बीजेपी के संजय काका पाटिल को 4,71,613 वोट मिले. इस तरह विशाल ने 1,00,053 वोटों से जीत दर्ज की.

कौन हैं विशाल पाटिल

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वसंतदादा पाटिल के पोते विशाल पाटिल ने सांगली सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया है. कांग्रेस महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है और गठबंधन में सांगली सीट उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के खाते में चली गई. वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट बंटवारे के बाद वह खाली हाथ रह गए.

सांगली में तीसरे चरण में हुए मतदान

महाराष्ट्र के सांगली सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 10 अन्य लोकसभा सीटों के साथ मतदान हुआ था. बता दें कि महाराष्ट्र में सात चरणों में चुनाव हुए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement