scorecardresearch
 

महायुति बनाम MVA... मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर इन चेहरों के बीच होगा मुकाबला

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्ष के राज्य स्तरीय गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) ने मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने नॉर्थ मुंबई से पीयूष गोयल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने यहां से भूषण पाटिल को टिकट दिया है.

Advertisement
X
महायुति और महा विकास अघाड़ी ने मुंबई की सभी लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार
महायुति और महा विकास अघाड़ी ने मुंबई की सभी लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्ष के राज्य स्तरीय गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) ने मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने नॉर्थ मुंबई से पीयूष गोयल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने यहां से भूषण पाटिल को टिकट दिया है.

महायुति बनाम MVA

मुंबई में कुल छह लोकसभा सीटें हैं जिन पर महायुति और महा विकास अघाड़ी ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. दक्षिण मुंबई से उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने अरविंद सावंत को टिकट दिया है जिनका मुकाबला शिंदे गुट की शिवसेना की यामिनी जाधव से होगा. साउथ सेंट्रल से यूबीटी ने अनिल देसाई को मैदान में उतारा है तो वहीं शिवसेना ने राहुल शेवाले को टिकट दिया है.

नॉर्थ सेंट्रल से कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को दिया टिकट

नॉर्थ ईस्ट सीट पर संजय डी पाटिल यूबीटी के उम्मीदवार हैं तो वहीं बीजेपी ने यहां से मिहिर कोटेचा को प्रत्याशी घोषित किया है. नॉर्थ सेंट्रल से कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को टिकट दिया है जिनका मुकाबला बीजेपी के उज्ज्वल निकम से होगा. नॉर्थ वेस्ट में यूबीटी के अमोल कीर्तिकर और शिवसेना के रवींद्र वायकर के बीच मुकाबला होगा.

Advertisement

बदल चुका है महाराष्ट्र का सियासी गणित

महा विकास अघाड़ी (MVA) के सीट-बंटवारे समझौते के तहत कांग्रेस इस बार मुंबई में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मुंबई में 20 मई को मतदान होगा. इस बार महाराष्ट्र का चुनाव काफी दिलस्प है क्योंकि बीते पांच सालों में महाराष्ट्र का सियासी गणित काफी बदल चुका है. 2019 में शिवसेना भी एक थी, लेकिन अब उसमें दो फाड़ हो चुकी है. वहीं, एनसीपी भी अलग-अलग दो हिस्सों में बंटी हुई है. जिसमें असली एनसीपी का दर्जा अजीत पवार गुट को मिला है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement