बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. बीएसपी ने पहले डिंपल यादव के सामने गुलशन शाक्य को टिकट दिया था, लेकिन 16 अप्रैल को जो लिस्ट जारी हुई, उसमें गुलशन का टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को दे दिया गया. टिकट कटने से नाराज गुलशन शाक्य बीएसपी छोड़कर अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.
डिंपल यादव ने आज ही मैनपुरी में अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान डिंपल के साथ उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ ही चाचा रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मौजूद थे.
मैनपुरी से सपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान गुलशन शाक्य अखिलेश के साथ नजर आए. अखिलेश के साथ मिलकर उन्होंने डिंपल को जिताने का प्रण लिया. इस दौरान सपा मुखिया से मिलते हुए भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अखिलेश पार्टी में उनका वेलकम कर रहे हैं.
इस दौरान रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डिंपल यादव यहां से भारी मतों से चुनाव जीतेंगी, मुलायम सिंह की कर्मभूमि है अंतर 4 लाख का होगा. जयवीर सिंह की जमानत जब्त हो जाएगी. बसपा को 100 वोट मिलेंगे.
डिंपल के खिलाफ मैदान में हैं जयवीर सिंह
मैनपुरी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण यानी 7 मई को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मैनपुरी सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से जयवीर सिंह मैदान में हैं. वहीं बीएसपी ने शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है. जयवीर सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं.