Mainpuri Election Result: उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीटों में शामिल मैनपुरी में नतीजों का ऐलान कर दिया गया है. इस सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने जीत हासिल की है. इस सीट पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को दो लाख 21 हजार वोटों से हराया है. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के शिव प्रसाद यादव समेत कुल आठ उम्मीदवार मैदान में थे.
Live Updates:
-डिंपल यादव मैनपुरी में 2,21,639 वोटों से जीतीं.
-शुरुआती रुझानों में मैनपुरी से डिंपल यादव आगे चल रही हैं.
-डिंपल यादव 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
-मैनपुरी में डिंपल यादव 62 हजार वोटों से आगे
-
2024 में कितनी हुई वोटिंग?
मैनपुरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 58.59 फीसदी मतदान हुआ है, जोकि 2019 के चुनाव से करीब दो फीसदी ज्यादा है. 2019 में मैनपुरी सीट पर 56.67 फीसदी मतदान हुआ था.
2019 में जीते थे मुलायम सिंह यादव
2019 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी सीट से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में सपा-बसपा-आरएलडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. मुलायम सिंह ने इस चुनाव में 94 हजार वोटों से जीत हासिल की थी और उन्हें 53.75 फीसदी वोट मिले थे. इस सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है.
2022 के उपचुनाव में डिंपल यादव को मिली थी जीत
मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में उनकी बहू डिंपल यादव ने जीत हासिल की थी. डिंपल यादव ने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को दो लाख 88 हजार वोटों से हराया था. हालांकि इस उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में कर लिया था.