मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट डिंपल यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. अपनी सादगी के लिए मशहूर डिंपल को ज्वेलरी का काफी शौक है. डिंपल भले ही महंगी कारों से चलती हैं, लेकिन उनके पास कोई भी कार नहीं है. हम आपको बताते हैं कि कितने के मालिक हैं अखिलेश और डिंपल यादव.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि वह 15.5 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. डिंपल के पास कैश में 57, 2447 रुपये हैं. 10.44 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति और 5.10 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति उनके नाम है.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी सीट पर 2022 में हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने शपथ पत्र दिया था, उसमें उनकी संपत्ति 14 करोड़ रुपये थी.
अखिलेश यादव भी हैं करोड़पति
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पास 25,71,804 रुपये कैश है. जबकि 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति और वह 9.12 करोड़ रुपए की चल संपत्तियों के मालिक हैं.
डायमंड और गोल्ड की शौकीन हैं डिंपल
डिंपल ने शपथपत्र में बताया है कि उनके पास 1.25 लाख रुपये का एक कंप्यूटर, 2.774 किलोग्राम से अधिक सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 59,76,687 रुपये का 127.75 कैरेट का हीरा है. वहीं, डिंपल के पति अखिलेश यादव के पास 76 हजार रुपये से अधिक का मोबाइल फोन और 5.34 लाख रुपये की व्यायाम मशीन, 1.6 लाख रुपये से की क्रॉकरी है.
कितना कर्ज है डिंपल और अखिलेश पर?
डिंपल पर 74.44 लाख रुपये से अधिक का कर्ज है, जबकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर 25.40 लाख रुपये से अधिक का कर्ज है.
सपा कैंडिडेट के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं
डिंपल यादव द्वारा दिए गए शपथपत्र में के मुताबिक उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. बता दें कि उन्होंने 1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई की. 2019 में जब डिंपल ने कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ा, तो उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये थी और अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी.
डिंपल-अखिलेश के पास नहीं है कार
डिंपल यादव और अखिलेश यादव भले ही लग्जरी कार में चलते हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एफिडेविट के मुताबिक दोनों के पास कोई कार नहीं है.