scorecardresearch
 

'महात्मा गांधी के बारे में नहीं पता तो संविधान के बारे में भी...', PM मोदी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे

कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि दुनिया को महात्मा गांधी के बारे में फिल्म बनने के बाद पता चला. इस बयान के बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि उन्हें महात्मा गांधी के बारे में नहीं पता तो संविधान के बारे में भी नहीं पता होगा.

Advertisement
X
Mallikarjun Kharge (File Photo)
Mallikarjun Kharge (File Photo)

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'पीएम मोदी ने सारी दुनिया को ये बताया की उनको गांधी के बारे में पिक्चर देखने के बाद पता चला. हंसी आती है, गांधी जी को सारी दुनिया जानती है. UN से लेकर हर जगह वो हैं. गांधीजी दुनिया में लोगों की प्रेरणा हैं. अगर महात्मा गांधी के बारे में मोदीजी को पता नहीं तो संविधान के बारे में भी पता नहीं होगा!'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,'ये चुनाव हमेशा याद रखा जाएगा. जाती-धर्म-वर्ग छोड़कर पूरा देश संविधान को बचाने के लिए सामने आया है. हमने मुद्दों पर वोट मांगा है. पीएम मोदी के 15 दिन के भाषण में 232 बार उन्होंने कांग्रेस का नाम लिया. 700 बार मोदी का नाम लिया, 573 इंडिया गठबंधन का नाम लिया. लेकिन बेरोजगार शब्द एक बार भी अपने भाषण में नहीं लिया. पीएम ने 421 बार मंदिर-मस्जिद बारे में बात की और 224 बार पाकिस्तान की बात की है.'

राहुल गाधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा था कि दुनिया को महात्मा गांधी के बारे में फिल्म बनने के बाद पता चला. जब सोशल मीडिया पर उनका ये बयान वायरल हो गया, जिसके बाद विपक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इस बीच कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर हमला बोला.

Advertisement

'पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा थे गांधीजी'

राहुल गांधी ने कहा,'वो गांधीजी को नहीं समझते, वो गोडसे को समझते हैं और गोडसे के रास्ते को अपनाते हैं. गांधीजी पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा थे. मार्टिन लूथर किंग जूनियर, नेलसन मंडेला, एलबर्ट आइंस्टीन ये सब लोग गांधीजी से प्रेरित हुए. हिंदुस्तान में करोड़ों लोग गांधीजी का रास्ता अपनाते हैं. अहिंसा और सत्य के रास्ते पर चलते हैं. लड़ाई सत्य-असत्य, हिंसा और अहिंसा के बीच है. हिंसा और असत्य को समझने वाले लोग अहिंसा और सत्य को नहीं समझते हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement