लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लगभग अपने आखिरी छोर में है और चुनाव प्रचार ठप्प हो चुका है. चुनावी नतीजों की अटकलों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आजतक से बातचीत में कई चुनावी मुद्दों पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बहुत कठिन चुनाव था. हमें जो रिपोर्ट मिल रही है, उसके मुताबिक देश में एक ऐसा रुझान मिल रहा है कि गठबंधन बीजेपी से आगे है, बीजेपी और प्रधानमंत्री परेशान हैं. हमारे वोट में कमी नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा, 'एक पीएम जिनको देश की बात करनी चाहिए लेकिन उनको अजीब शब्दों से टिपण्णी की. जिस तरह से नरेंद्र मोदी बात कह रहे हैं, जैसा भाषण दे रहे हैं, वो सही नहीं है. देश को एक रखने वाला नेता (पीएम) ही डिविजन की बात करता है. पीएम के शब्दों का अब जनता में असर नहीं हो रही है.
कांग्रेस चीफ खड़गे ने कहा कि ये देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है, उसके लिए क्या किया गया. संविधान का दुरुपयोग हुआ, लोकतंत्र को हाथ में लिया गया और लोगों को सताया जाना अच्छा नहीं है.
खड़गे ने INDIA ब्लॉक को कितने नंबर दिए?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि INDIA ब्लॉक मिल कर चुनाव लड़ रहा है. जितनी सीट हम लड़ रहे हैं, उससे अच्छा कर रहे हैं. गठबंधन को 273 के ऊपर सीटें आएंगी. गठबंधन के लोग एक जगह बैठेंगे, वो तय करेंगे कि कौन पीएम बनेगा और कैसा गठबंधन चलेगा. नीतियां क्या होंगी ये तभी तय हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने महात्मा गांधी पर दिए बयान पर क्या बोले खड़गे?
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर बात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गांधी जी की विचारधारा खत्म करने वाले लोगों को सत्ता से हटाना हमारा मुख्य उद्देश्य है.
'ये नाटक क्यों...?'
पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे 'ध्यान' पर बोलते हुए कांग्रेस चीफ खड़गे ने कहा कि वो 45 घंटे का ध्यान घर में कर सकते हैं. जहां गए हैं, वहां दस हजार पुलिसकर्मी उनकी रक्षा के लिए रहेंगे, बहुत से अधिकारी रहेंगे. अपने घर में पूजा कर लेते, ये नाटक क्यों कर रहे हैं?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, 'पीएम कह रहे हैं कि दमदार तरीके से वापस आ रहे हैं लेकिन इसके लिए रास्ता भी होना चाहिए. सभी राज्यों में बीजेपी ने ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल की हैं, यूपी और बिहार में ज्यादा से ज्यादा लिया, अब बीजेपी इससे ज्यादा बढ़ने वाली नहीं है, अब बीजेपी घटेगी. पीएम अपने कैडर में जोश लाने के लिए झूठ बोलते हैं, वो अभी भी 400 पार बोल रहे हैं.
खड़गे ने बताया कि गिनती के दिन क्या करना चाहिए, इसके लिए INDIA ब्लॉक अनौपचारिक बैठक करने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें: 1 जून को मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA ब्लॉक की बैठक, ममता और स्टालिन नही होंगे शामिल
INDIA गठबंधन की सरकार आने की स्थिति में प्रधानमंत्री के सवाल पर खड़गे ने कहा कि हमारे गठबंधन के लोग साथ बैठकर किसको बोलेंगे वो पीएम बनेगा, मिल कर जो फैसला होगा वो मंजूर होगा. पहला लक्ष्य मोदी को हराना है, उसके बाद आगे का फैसला होगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी एक समुदाय का नेता नहीं हूं, कांग्रेस का सिपाही हूं, मैं 53 साल तक एमएलए, एमपी और राज्यसभा सदस्य रहा.