scorecardresearch
 

'मैं नहीं लड़ूंगा... वहीं से होंगे उम्मीदवार', अमेठी-रायबरेली के प्रत्याशियों पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवारों पर आजतक से बात करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मैं वहां से चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं... जो होंगे, वहीं से होंगे. 1-2 दिन में फैसला हो जाएगा.' इससे पहले शनिवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाने का अनुरोध किया गया था.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है. अब तैयारी तीसरे चरण की है. लेकिन सभी की नजरें उन हाई प्रोफाइल सीटों पर टिकी हुई हैं जहां सस्पेंस अभी भी बरकरार है. इनमें अमेठी और रायबरेली जैसी सीटें शामिल हैं जिन पर पांचवें चरण यानी 20 मई को वोटिंग होनी है. यहां 26 अप्रैल से नामांकन जारी है और 3 मई तक होगा. नामांकन के लिए सिर्फ चार दिन बचे हैं लेकिन अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने इन सीटों पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. 

Advertisement

हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने अमेठी से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. सोमवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया और शक्ति प्रदर्शन के रूप में रोड शो किया. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. रायबरेली में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों पर भी सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि इस पर फैसला एक-दो दिन में हो जाएगा.

'एक-दो दिन में हो जाएगा फैसला'

अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवारों पर आजतक से बात करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मैं वहां से चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं... जो होंगे, वहीं से होंगे. 1-2 दिन में फैसला हो जाएगा.' इससे पहले शनिवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक में अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाने का अनुरोध किया गया था. हालांकि इस पर आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया गया था. 

Advertisement

अमेठी लोकसभा सीट का इतिहास 

अमेठी उत्तर प्रदेश का 72वां जिला है जिसे बहुजन समाज पार्टी सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई 2010 को अस्तित्व में लाया गया था. शुरुआत में इसका नाम छत्रपति साहूजी महाराज नगर था लेकिन इसे बदलकर अमेठी कर दिया गया. यह भारत के नेहरू-गांधी परिवार की राजनीतिक कर्मभूमि रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, उनके नाती संजय गांधी, राजीव गांधी और उनकी पत्नी सोनिया गांधी ने इस जिले का प्रतिनिधित्व किया है. 2014 आम चुनाव में राहुल गांधी यहां से सांसद चुने गए लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी ने पराजित कर दिया.

रायबरेली सीट का इतिहास

निर्वाचन क्षेत्र के रूप में रायबरेली कांग्रेस का गढ़ है. ये पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निर्वाचन क्षेत्र रहा है और 1999 से लगातार पांचवीं बार सोनिया गांधी यहां से सांसद चुनी गईं. यहां से तीन बार कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधान सभा क्षेत्र आते हैं. 2011 जनगणना के मुताबिक लगभग 35 लाख जनसंख्या वाले इस जिले में प्रति वर्ग किलोमीटर 739 लोग रहते हैं. रायबरेली की 67.25 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 77.63 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 56.29 फीसदी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement