पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान को तो आपने पहले ही जेल बना दिया है. आपके एक पॉकेट में एनआईए है तो दूसरे में सीबीआई. एक पॉकेट में ईडी है तो दूसरे में आीटी.' प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपनी एक रैली में कहा था कि टीएमसी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्यवाही 4 जून के बाद तेज हो जाएगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मोदी जी जब जलपाईगुड़ी आए थे तो उन्होंने वहां पर क्या कहा? मोदी जी आपको पूरा सम्मान देते हैं, क्योंकि आप हमारे पीएम हैं. मैं चाहती हूं कि आप स्वस्थ रहें. आप दिर्घायू रहें लेकिन एक पीएम के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना क्या उचित है?"
यह भी पढ़ें: 'बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों पर हमला करके TMC भ्रष्ट नेताओं को बचाना चाहती है', जलपाईगुड़ी में बोले PM मोदी
'हिन्दुस्तान को जेल बना दिया है आपने'
ममता बनर्जी ने कहा, "कहा कि 4 जून को चुनाव के नतीजों के बाद चुन-चुनकर अरेस्ट करेंगे. अरे अभी अरेस्ट नहीं कर रहे हैं क्या? हिन्दुस्तान को जेल बना दिया है आपने. लोकतंत्र को जेल बना दिया आपने. जेल तो पहले ही बना दिया. आपके एक पॉकेट NIA है तो दूसरे पॉकेट में CBI. एक पॉकेट में ED तो दूसरे पॉकेट में IT है." उन्होंने कहा, "NIA और CBI BJP का भाई-भाई. ED और IT BJP का टैक्स कलेक्शन फंडिंग बॉक्स है."
'भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई तेज होगी'
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की सभा में कहा था, "मैं आपको गारंटी देता हूं कि 4 जून (लोकसभा चुनाव के नतीजे की तारीख) के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी. ये मोदी की गारंटी है."
पीएम मोदी ने कहा था, "जो शिक्षक भर्ती में गरीब लोगों के पैसे गए, ये जो सरकारी नौकरी में गरीब लोगों के पैसे गए और जिनका पक्का मिलता है कि इनसे पैसा गया है... (केंद्रीय एजेंसियों ने) जो इनके तीन हजार करोड़ रुपये अटैच किए हैं वो गरीबों को वापिस करवाउंगा."
यह भी पढ़ें: 'रामनवमी पर किसी के बहकावे में न आएं...', ममता ने BJP पर लगाया दंगा भड़काने का आरोप
टीएमसी, बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट के बीच मुकाबला
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में मुख्य रूप से टीएमसी, बीजेपी, लेफ्ट और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कृष्णानगर की अपनी सभा में बंगाल की सभी 42 सीटें जीतने का टारगेट तय किया था, जहां बीजेपी में तमाम सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए बने विपक्षी इंडिया गठबंधन से अलग सभी 42 सीटों पर अपनी पार्टी टीएमसी की तरफ से उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस और लेफ्ट के भी तमाम 42 सीटों पर अलग-अलग चुनाव लड़ने की उम्मीद है, जबकि वे राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन का हिस्सा हैं.
पश्चिम बंगाल में कब है चुनाव?
बंगाल की 42 संसदीय सीटों पर सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव भी पश्चिम बंगाल में सात चरणों में हुए थे, जिसमें टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 18 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस दो सीटें जीतने में सफल रही थी.