scorecardresearch
 

'हर पार्टी को मेहनत करनी चाहिए, देश में मजबूत विपक्ष की भी जरूरत', बोलीं मेनका गांधी

सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार और आठ बार की सांसद मेनका गांधी ने आजतक से ख़ास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में विकास का मुद्दा है. पिछले पांच साल में हमने कोशिश की कि सबकी मदद की जाए. उन्होंने कहा कि अब फैसला जनता को करना है.

Advertisement
X
मेनका गांधी सुल्तानपुर से चुनावी मैदान में हैं
मेनका गांधी सुल्तानपुर से चुनावी मैदान में हैं

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज यूपी की सुल्तानपुर सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट पर भाजपा ने एक बार फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर भरोसा जताया है. मतदान से पहले मेनका गांधी ने 'आजतक' से खास बातचीत की और कहा कि उन्होंने पूरी कोशिश की है अब फैसला वोटरों को करना है. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा फ़ोकस अपनी सीट पर है मुझे नहीं मालूम की यूपी में क्या माहौल है.

Advertisement

मेनका गांधी ने कहा, 'यहां मैंने जानबूझकर केवल लोकल मुद्दों पर फोकस किया है क्योंकि आखिर में इंसान यही चाहता है कि सांसद उनके लिए क्या करें.'वरुण गांधी की कैंपेनिंग पर मेनका गांधी ने कहा, 'अच्छा हुआ कि वरुण गांधी आए, उम्मीद है उनके आने से पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ेगा. मुझे और वरुण के थके होने के कारण ज्यादा बातचीत करने का मौका नहीं मिला लेकिन चुनाव हमारा अच्छा चल रहा है.'

यह भी पढ़ें: 'अमेठी-रायबरेली में जो रौनक है...', सुल्तानपुर में मां मेनका गांधी का प्रचार करने पहुंचे वरुण गांधी क्या बोले

देश को अच्छे विपक्ष की जरूरत

लोगों द्वारा माताजी कहकर बुलाने पर मेनका गांधी ने कहा, 'इसलिए क्योंकि मैं सबका ख्याल रखती हूं और 5 साल से मैं ख्याल रखती आई हूं. हजारों लोग आए हैं और हजारों लोग अपनी सारी तकलीफें मेरे पास लाते हैं. हर एक के लिए मेरे पास समय भी है और उपाय भी है और शायद इसलिए मुझे माताजी कहकर बुलाते हैं.'

Advertisement

पीएम मोदी के बयान की यूपी में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं आएगी वाले बयान पर मेनका गांधी ने कहा कि उन्हें इस बारे में सचमुच में पता नहीं है. अखिलेश, प्रियंका और डिंपल के रोड शो पर मेनका गांधी ने कहा कि अच्छी बात है, हर पार्टी को मेहनत करनी चाहिए, देश में मजबूत विपक्ष की भी जरूरत है. अपनी भविष्य की योजना पर मेनका ने कहा कि मुझे आगे अपनी भूमिका मालूम नहीं है. मैं अभी भी सबसे वरिष्ठ सांसद हूं.

उत्तर-पूर्व दिल्ली से सुल्तानपुर और पुरी तक... छठे फेज की बड़ी फाइट वाली सीटें, जिन पर हैं सबकी नजरें

गन्ने की समस्या पर कही ये बात

सुल्तानपुर में चीनी मिल के मुद्दे पर मेनका गांधी ने कहा, 'चीनी मिल का जो कंस्ट्रक्शन है वह जरूरी भी है और डीपीआरएस बन रहा है. आगे आने वाले सालों में वहां बन जाएगा. लेकिन मैंने कभी किसी को चीनी मिल की कमी को महसूस होने नहीं दिया. सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन हुआ है सबको पैसा भी मिला. पहली दफा दिक्कत किसी को नहीं आ रही है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement