scorecardresearch
 

'अमेठी, रायबरेली में लोकल लोगों को नहीं मिलीं नौकरियां', कांग्रेस पर मेनका गांधी ने साधा निशाना

मेनका गांधी मंगलवार को कुड़वार बाजार में स्थित विराट मैरिज लॉन में भाजयुमो की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन में पहुंची हुई थीं. कार्यक्रम में सूबे के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि हमें ताकत चाहिए ताकि मैं सुल्तानपुर के लिए कुछ करूं.

Advertisement
X
मेनका गांधी (फाइल फोटो)
मेनका गांधी (फाइल फोटो)

यूपी की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और वर्तमान सांसद मेनका गांधी ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली समेत जिन जगहों पर इंडस्ट्री लगी हैं, वहां स्थानीय लोगों को न के बराबर की नौकरियां मिली हैं.

Advertisement

'हमें ताकत चाहिए ताकि सुल्तानपुर के लिए कुछ करूं'

मेनका गांधी मंगलवार को कुड़वार बाजार में स्थित विराट मैरिज लॉन में भाजयुमो की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन में पहुंची हुई थीं. कार्यक्रम में सूबे के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि हमें ताकत चाहिए ताकि मैं सुल्तानपुर के लिए कुछ करूं. 

'लोकल लोगों को न के बराबर मिलीं नौकरियां'

उन्होंने कहा कि हमने युवाओं के लिए काम किया है. मेनका ने कहा कि वह चाहती हैं कि ट्रेनिंग सेंटर, आईआईटी सेंटर इत्यादि खोले जाएं ताकि नौजवानों को शक्तिशाली बनाया जा सके और उन्हें रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि अमेठी, रायबरेली सहित जहां-जहां भी इंडस्ट्री लगी हैं वहां लोकल लोगों को न के बराबर ही नौकरी मिली हैं. स्थानीय स्तर पर वहां केवल वॉचमैन, माली इत्यादि निम्न स्तर की नौकरियां लगी हैं.

Advertisement

बड़े मार्जिन से चुनाव जिताने की अपील

मेनका ने अपने संबोधन में कहा कि एक इंसान को नौकरी देने में करीब एक करोड़ का खर्च आता था. उन्होंने पीलीभीत का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वह वहां भरी मतों से जीती थीं तब सिर उठाकर मंत्री से कुछ भी मांग लेती थीं. अगर वह बड़े मार्जिन से चुनाव जीतती हैं तब वह यहां ट्रेनिंग सेंटर्स खुलवाने का प्रयास करेंगी और युवाओं को इतना शक्तिशाली बना देंगी कि उन्हें रोजगार मिल सके.

बीजेपी ने काटा बेटे वरुण गांधी का टिकट

बीजेपी ने इस बार मेनका गांधी के बेटे और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है और उनकी जगह उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत से मैदान में उतारा है. हाल ही में जब इसे लेकर मेनका गांधी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इसके बिना भी अच्छा काम कर रहे हैं. मुझे उनके (वरुण गांधी के) के भविष्य की चिंता नहीं है.

(सुल्तानपुर से नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
Live TV

Advertisement
Advertisement