आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे के समझौते की घोषणा के कुछ घंटों बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दोनों पार्टी नेताओं को 'चोर-चोर मौसेरे भाई' (दो चोर चचेरे भाई-बहन हैं) कहा. एक्स पर एक वीडियो में मनोज तिवारी ने कहा, 'आपने 'चोर चोर मौसेरे भाई' सुना होगा. आप और कांग्रेस के बीच यही हो रहा है.'
मनोज तिवारी ने कहा, 'आप कार्यकर्ता निराश हैं, क्योंकि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस नेताओं को जेल में डालने की बात करते थे, लेकिन अब वह उनके चरणों में हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भी निराश हैं. अरविंद केजरीवाल और आप ने कांग्रेस को उनके 15 साल के शासन से बाहर कर दिया था और अब केजरीवाल राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर रहे हैं.'
बीजेपी सांसद ने कहा, 'भाजपा और नरेंद्र मोदी सभी के दिलों में हैं. दिल्ली की जनता सब कुछ तय करेगी, क्योंकि आज यह स्पष्ट है कि आप और कांग्रेस के शीर्ष नेता एक ही हैं.' शनिवार को आप और कांग्रेस ने दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा के लिए अपने सीट-बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा करते हुए कहा कि आप दिल्ली में चार लोकसभा सीटों पर और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दिल्ली में सात संसदीय क्षेत्र हैं और 2019 के चुनावों में सभी पर भाजपा की जीत हुई थी.
इन राज्यों में AAP-कांग्रेस का गठबंधन
AAP और कांग्रेस गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ में गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के खाते में चांदनी चौक समेत 3 सीटें गई हैं. वहीं चंडीगढ़ लोकसभा सीट और गोवा की दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी उतारेगी. गुजरात में आम आदमी पार्टी दो सीटों और कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हरियाणा में 9 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. बता दें कि गुजरात में लोकसभा की 26, हरियाणा में 10, दिल्ली में 7, गोवा में 2 और चंडीगढ़ में 1 सीटें हैं.