Mathura Seat Result: उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी शुरुआत से ही आगे चल रही थी. करीब 3 लाख वोटों के अंतर से उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मुकेश धनगर को शिकस्त दी. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. मथुरा लोकसभा क्षेत्र से 15 उम्मीदवार मैदान में थे. हेमा मालिनी ने 510064 वोट हासिल किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 293407 वोटों के अंतर से मात दी. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश धनगर को 216657 वोट मिले.
इस बार कितने पड़े वोट
इस बार 2024 में मथुरा में 49.49 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं 2019 में 61 फीसदी मतदान हुआ था.इस बार काफी कम वोट पड़े हैं. बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. लोगों को इस सीट के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. यहां से हेमा मालिनी दो बार जीतीं हैं. इस बार अगर विजयी होती हैं तो हैट्रिक होगी.
लोकसभा चुनाव 2019 के आंकड़े
पिछली बार मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने चुनाव जीता था. इनके खिलाफ मैदान में 12 अन्य उम्मीदवार भी थे. कांग्रेस ने महेश पाठक, राष्ट्रीय लोक दल ने कुंवर नरेंद्र सिंह, स्वतंत्र जनताराज पार्टी ने ओम प्रकाश को मैदान में उतारा था. 2019 में हेमा मालिनी को 6,71,293 वोट मिले थे. जबकि आरएलडी के कुंवर नरेन्द्र सिंह 3,77,822 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस के महेश पाठक 28,084 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे.