scorecardresearch
 

'संजीव बालियान ने मेरी भैंस नहीं खोली, जो उनसे नाराजगी होगी...' विवाद के बीच बोले संगीत सोम

संगीत सोम ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं. संजीव बालियान के साथ मेरी नाराजगी की खबरें आ रही हैं. मेरी उनसे कोई नाराजगी नहीं है. संगीत सोम ने कहा कि उन्होंने मेरी कोई भैंस नहीं खोल रखी, जो मेरी उनसे नाराजगी होगी.

Advertisement
X
संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर लोकसभा की जीत पर दिया गोलमोल जवाब.
संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर लोकसभा की जीत पर दिया गोलमोल जवाब.

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर से सांसद और लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान और बीजेपी के पूर्व विधायक फायर ब्रांड नेता ठाकुर संगीत सोम के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. साथ ही लगातार ठाकुर समाज की बीजेपी के खिलाफ पंचायत हो रही है. इन्हीं सब बातों को लेकर बीजेपी नेता संगीत सोम से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी संजीव बालियान से कोई नाराजगी नहीं है.

Advertisement

संगीत सोम ने आगे कहा कि मुझे लगा कि संजीव बालियान ने यह कहा कि संगीत सोम विकास की नहीं, विनाश की राजनीति करते हैं. मगर आज उनका बयान आया है कि मैंने संगीत सोम के लिए यह बयान नहीं दिया. यह समाजवादी पार्टी के लिए दिया था. उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, अच्छा है.

यहां देखें Video...

यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी पर अजय राय ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा गिर गया है उनका मानसिक स्तर

'संगीत सोम को कोई नहीं देख पाएगा...'

दरअसल, भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने बयान दिया था कि चुनाव के बाद वह विरोधियों को देखेंगे. कहा जा रहा है कि संजीव बालियान का इशारा संगीत सोम की तरफ था, जिस पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई नहीं देख पाएगा. संजीव बालियान छोड़िए मुझे कोई नहीं देख पाएगा. संजीव बालियान ने मेरे बारे में नहीं, उन्होंने हरेंद्र मलिक को कहा होगा. अगर संगीत सोम के लिए कोई कहता है तो संगीत सोम को कोई नहीं देख पाएगा. मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं. नाराजगी की खबर आ रही है. मेरी संजीव बालियान से कोई नाराजगी नहीं है. संजीव बालियान ने मेरी कोई भैंस नहीं खोल रखी, जो मेरी नाराजगी होगी.

Advertisement

'मुजफ्फरनगर चुनाव पर है निगाह'

संगीत सोम ने कहा कि मेरी पूरी निगाह चुनाव पर है. जब उनसे पूछा गया कि संगीत सोम के समर्थक कहते हैं कि संजीव बलियान ने संगीत सोम को चुनाव हराने में भूमिका निभाई है. इस पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब समर्थक या संजीव बालियान ही दे सकते हैं. मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं है और न ही मैं किसी से लड़ता हूं.

ठाकुर समाज की हो रही पंचायत के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि मैं लगातार लोगों के बीच में जा रहा हूं. धीरे-धीरे जानकारी ले रहा हूं. लोगों को थोड़ा लगता है कि उनका प्रतिनिधित्व कम हुआ है, लेकिन हम लोगों को समझ रहे हैं. जल्द ही समझ लेंगे.

भाजपा 400 का नारा दे रही है, लेकिन कुछ विरोध भी हो रहा है. ऐसे में क्या यह लक्ष्य हासिल हो पाएगा? इस पर संगीत सोम ने कहा कि भाजपा पूरे भारत में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी. मगर, मुजफ्फरनगर लोकसभा की जीत पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. मेरठ में लगातार अरुण गोविल को बाहरी प्रत्याशी के रूप में बताया जा रहा है. इस पर संगीत सोम ने कहा कि वह बाहरी नहीं हैं. उनका जन्म मेरठ में ही हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement