बिहार में महागठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारा हो चुका है. लालू यादव की राजद 26 और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेफ्ट दलों (भाकपा माले, भाकपा और माकपा) को 5 सीटें मिली हैं. राजद ने अपने खाते की लगभग सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. अब कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटी है. कांग्रेस चुनाव समिति की 31 मार्च को दिल्ली में बैठक होनी है, जिसमें बिहार के लिए प्रत्याशियों पर चर्चा होगी.
सूत्रों की मानें तो इसी दिन कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषित कर सकती है. किशनगंज से वर्तमान सांसद मोहम्मद जावेद का नाम इस बार भी लगभग तय माना जा रहा. भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा के नाम की चर्चा है. कटिहार से तारिक अनवर कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं. पटना साहिब सीट पर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत और राजकुमार राजन के नाम की चर्चा है. वहीं समस्तीपुर सीट से पूर्व आईपीएस वीके रवि और अशोक राम दावेदार हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार की सियासत में हाशिए पर कन्हैया! बेगूसराय के बहाने आखिर क्या हो गया खेला?
कांग्रेस मुजफ्फरपुर से विधायक विजेंद्र चौधरी को अपना लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है. महाराजगंज से विधायक विजय शंकर दुबे और कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह के नाम की चर्चा है. पश्चिम चंपारण से केदार शाश्वत कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं. वहीं सासाराम सीट पर पार्टी किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है. बता दें कि कांग्रेस ने 2019 में भी 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इनमें से पार्टी को सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई थी. वहीं आरजेडी एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी थी.
लालू यादव की राजद 26 सीटों पर लड़ेगी
लालू यादव की राजद बिहार में जिन 26 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी उनमें औरंगाबाद, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, वैशाली, झंझारपुर, मधुबनी, सीवान, हाजीपुर, वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, शिवहर और गोपालगंज शामिल हैं. भाकपा माले तीन सीटों आरा, नालंदा और काराकाट से चुनाव लड़ेगी. भाकपा को बेगूसराय और माकपा को खगड़िया सीट मिली है.
यह भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में पप्पू यादव के साथ खेला, आरजेडी ने किया रन आउट!
एनडीए में कौन सी सीटें किसके खाते में?
बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले की बात करें तो बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 1-1 सीटें मिली हैं. बीजेपी पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण,औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम सीटों पर लड़ेगी.
वाल्मिकी नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद, शिवहर सीटें जेडीयू के खाते में गई हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई सीटें मिली हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को गया सीट दी गई है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा काराकाट सीट से चुनाव लड़ेगी.