scorecardresearch
 

Hot Seat: मीसा भारती और राम कृपाल में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें पाटलिपुत्र का Exit Poll

पाटलिपुत्र, बिहार की राजधानी पटना की दो लोकसभा सीटों में से एक है. पाटलिपुत्र की लड़ाई अहम इसलिए हो जाती है कि यहां से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला मौजूदा बीजेपी सांसद और एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव से है.

Advertisement
X
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट एग्जिट पोल
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 48 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. वहीं, INDIA ब्लॉक को 42 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. अगर सीटों की बात की जाए तो एनडीए को 29 से 33 सीटें मिल रही हैं, जो पिछले चुनावी नतीजों के मुताबिक करीब 6-7 सीटों की गिरावट हो सकती है. वहीं, INDIA ब्लॉक को 7 से 10 सीट मिलने की उम्मीद है. एग्जिट पोल के मुताबिक सूबे में पाटलिपुत्र सीट पर कांटे की टक्कर है. इस सीट पर आरेजडी कैंडिडेट मीसा भारती बनाम बीजेपी के राम कृपाल यादव के बीच लड़ाई है लेकिन माहौल मीसा भारती के पक्ष में बनता नजर आ रहा है.

Advertisement

bihar lok sabha

पाटलिपुत्र में दिलचस्प मुकाबला

पाटलिपुत्र, बिहार की राजधानी पटना की दो लोकसभा सीटों में से एक है. पाटलिपुत्र की लड़ाई अहम इसलिए हो जाती है कि यहां से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला मौजूदा बीजेपी सांसद और एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव से है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की एक बेटी रोहिणी आचार्य बिहार के सारण से चुनाव लड़ रही हैं. 

क्या रहे हैं पिछले चुनावों के नतीजे?

अगर पिछले दो लोकसभा चुनावों की बात की जाए तो, इसमें लालू प्रसाद की बेटी को बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कड़ी शिकस्त दी थी और इस बार भी मीसा भारती के खिलाफ रामकृपाल यादव ही मैदान में है. 

2019 के आम चुनाव में पाटलिपुत्र में 57.23% मतदान हुआ था और बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने जीत हासिल की थी. 2014 के आम चुनाव में में भी बीजेपी के राम कृपाल यादव ने पाटलिपुत्र सीट भी जीती थी. वहीं, 2009 के आम चुनाव में पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र से जेडीयू के रंजन प्रसाद यादव ने जीत हासिल की थी.

Advertisement

2024 के नतीजे पर नजर

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर पिछले चुनावों में बीजेपी की जीत होती रही है लेकिन इस बार का मुकाबला कांटे का बताया जा रहा है. एग्जिट पोल में सामने आया है कि इस सीट पर लालू की बेटी मीसा भारती की जीत हो सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement