scorecardresearch
 

Mizoram Lok Sabha Election Date 2024: मिजोरम में एक चरण में होगी वोटिंग, ये है मतदान की तारीख

Mizoram Lok Sabha Election Schedule 2024: देशभर में 07 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 04 जून को घोषित किए जाएंगे. इस साल होने वाले आम चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है. यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. आइए जानते हैं मिजोरम की 01 लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान.

Advertisement
X
Mizoram Lok Sabha Election 2024
Mizoram Lok Sabha Election 2024

Mizoram Lok Sabha Election 2024 Date: 18वें लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पूरे देशभर में चल रही है. 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई थी.नवनियुक्त चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिंधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था.

Advertisement

इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे.

फेज 1 में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा. वहीं फेज 2 में 26 अप्रैल को 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा. फेज 3 में 7 मई को 13 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होगा. तो वहीं, फेज 4 में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा. बात करें फेज 5 की तो इस फेज में 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा, जबकि फेज 6 में 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा और फेज 7 में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा. परिणाम की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है.

Advertisement

बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है.आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव साथ-साथ होंगे.

बात करें मिजोरम की तो यहां की 1 सीट के लिए पहले चरण (19 अप्रैल) में मिजोरम सीट पर वोटिंग होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement